हुआ कुछ यूं कि दिल्ली के शांतिवन में शुक्रवार को काम कर रही एक महिला सफाईकर्मी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और उसके पति ने पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों से मदद मांगी. पुलिसकर्मी वैन से महिला को अस्पताल के लिए चल पड़े. इस दौरान महिला ने वैन में ही बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को कस्तूरबा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची व उसकी मां दोनों की हालत ठीक है. इस सराहनीय कार्य की जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने पीसीआर में तैनात सिपाही सुनील व दीपक को पुलिस मुख्यालय में बुलाकर शाबाशी दी.
ऐसे घटी ये खूबसूरत घटना
पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय रेखा उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली हैं और उसके पति का नाम अजय कुमार है. रेखा के पहले से तीन बच्चे हैं. वह शांति वन में सफाई का काम करती हैं और मध्य जिले में परिवार के साथ रहती हैं. शुक्रवार को रेखा शांतिवन में झाड़ू लगा रही थी जब करीब तीन बजे उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. संयोग से पति अजय भी शांतिवन में ही था. पत्नी को कराहता देख घबराया हुआ अजय ऑटो की तलाश में शांतिवन से बाहर आया.
सड़क पर आते ही उसे दिल्ली पुलिस की पीसीआर दिखी. उसने उसे रोक सारी बात बताई और पीसीआर के ड्राइवर, एक गनमैन और कांस्टेबल मदद करने को तुरंत तैयार हो गए. दोनों पीसीआर लेकर शांतिवन के गेट पर आ गए. रेखा को स्टेचर पर लिटाया और शांतिवन में मौजूद तीन अन्य महिलाओं के साथ वैन में लेकर कस्तूरबा गांधी अस्पताल के लिए चल पड़े. रास्ते में ही रेखा ने एक बच्ची को जन्म दिया. जिसके रोने की अवाज सुन कर पुलिसकर्मियों ने अजय को बधाई भी दी.
60 हजार घायलों को पहुंचाया अस्पताल
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk