नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90,802 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख के पार हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, "पिछले 24 घंटों में कुल 1,016 मौतें दर्ज की गईं। कुल मामला 42,04,614 हो गया है जिसमें 8,082,542 सक्रिय मामले हैं जबकि 32,50,429 लोग या तो ठीक हो चुके या डिस्चार्ज किए जा चुके। वहीं 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र है सबसे ज्यादा प्रभावित
सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जिसने रविवार को 23,350 नए सीओवीआईडी -19 मामलों की सूचना दी। यहां वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 9 लाख से अधिक है। राज्य के जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार 23,350 मरीजों के परीक्षण के बाद, सकारात्मक स्थिति वाले महाराष्ट्र की कुल गणना 9,07,212 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही, राज्य ने कोरोना वायरस के कारण 7,826 रिकवरी और 328 मौतें भी दर्ज कीं।
करीब 5 करोड़ लोगों की हो चुकी टेस्टिंग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा, 6 सितंबर तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,95,51,507 है, जिनमें 7,20,362 नमूने कल जांचे गए।
National News inextlive from India News Desk