कानपुर। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर चर्चा में हैं। आज सोमवार को उन्होंने वायुसेना प्रमुख  बीएस धनोआ के साथ उड़ान भरी। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान में वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ संग उड़ान भरी।


वीर चक्र से सम्मानित किया गया

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने बीती 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान वायु सेना के फाइटर प्लेन प्लेन  F16 को मार गिराया था। खास बात तो यह है कि जिस वक्त उन्होंने पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मार गिराया था उस वक्त भी वह मिग -21 ही उड़ा रहे थे। इस बहादुरी के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

पीएम मोदी के बाद अभिनंदन पर फिल्म बनाएंगे विवेक, हाईलाइट करेगी ऑफिसर्स की अचीवमेंट्स को
पाक ने अपने कब्जे में ले लिया था
पाकिस्तानी जेट एफ -16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि 60 घंटे बाद ही रिहा भी कर दिया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 27 फरवरी को पाक सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया था।

 

 

National News inextlive from India News Desk