सिर्फ लूमिया स्मार्टफोन में मिलेगी सुविधा
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का यह नया विंडोज 10 ओएस सिर्फ लूमिया स्मार्टफोन के लिये ही है. जिसमें कि लूमिया 635, 630, 636, 638, 730 और 830 शामिल हैं. अब ऐसे में यूजर्स इनमें से कोई भी हैंउसेट यूज कर रहा है, तो वह इसे तुरंत अपडेट कर सकता है. हालांकि अभी शुरुआत में सिर्फ चुनिंदा हैंडसेंटो में उतारने की मुख्य वजह, इसकी टेस्टिंग को लेकर भी है. बताया जाता है कि कंपनी का यह नया ओएस स्मार्टफोन के लिये पहली बार उतारा गया है. अब ऐसे में कंपनी इसका टेस्ट करके इसमें होने वाली खामियों को दूर कर लेगा. जिसके बाद इसे सभी विंडोज स्मार्टफोन में अपडेट कर दिया जायेगा.  

कैसे करें अपडेट
अब अगर इस नये ओएस को अपडेट करने की सोचें, तो इसके लिये आपके लूमिया हैंडसेट में विंडोज 8.1 ओएस होना जरूरी है. इसके बाद यूजर को सबसे पहले विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम से जुड़ना होगा. इस एप से जुड़ते ही आपको अपनी डिवाइस रजिस्टर करवानी पड़ेगी. इसके साथ ही इसके नये वर्जन को लेकर आपके पास मैसेज आयेगा. हालांकि कंपनी का कहना है कि, बाद में सभी डिवाइसों में इसे 'ओवर द एयर' अपडेट कर दिया जायेगा. वहीं इसमें यूजर्स के लिये एक और सहूलियत दी गई है, यदि यूजर्स अपने पहले वाले ओएस को ही एक्सेस करना चाहता है, तो वह बैक स्टेप जा सकता है.

क्या-क्या है खास

फिलहाल कंपनी ने अपने इस विंडोज 10 ओएस के मोबाइल वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स दिये हुये हैं. इसमें आपके लिये स्टार्ट स्क्रीन पर फुलसाइज बैकग्राउंड की सुविधा होगी. वहीं एक्शन सेंटर में यूजर्स कई सारे क्विक एक्शन पा सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको इंट्रेक्टिव नोटिफिकेशन की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही फोटो एप को बहुत ही खास बनाया है. इस नये ओएस का फोटो एप यूजर्स को एक नई स्टाईल प्रोवाइड करवायेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk