चीन की पेंग शुई को वोज्नियाकी ने दी शिकस्त
एक समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शुक्रवार को खेले एक अन्य सेमीफाइनल में वोज्नियाकी ने चीन की पेंग शुई को 6-7 (1), 3-4 से हराया. यह मैच हालांकि पूरा नहीं हो सका. दूसरे सेट में चोट के कारण पेंग ने रिटायर होने का फैसला किया.

पूरी तैयारी में दिखीं सेरेना
सेरेना सेमीफाइनल में बेहतरीन लय में दिखीं. उन्होंने माकारोवा के साथ 59 मिनट चले सेमीफाइनल मैच के दौरान 24 विनर लगाए. वहीं अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहीं माकारोवा बेहद सुस्त नजर आईं. मैच के बाद माकारोवा ने कहा कि सेरेना सच में बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं. आज वह बहुत अक्रामक रहीं. मुझे नहीं लगा था कि वह इतना आक्रामक खेल दिखाएंगी.

ऐसा रहा सेमीफाइनल का हाल
दूसरे सेमीफाइल में वोज्नियाकी को पेंग के ऊपर जीत हासिल करने में दो घंटे से भी ज्यादा की मशक्कत करनी पड़ी. दूसरे सेट में जब वोज्नियाकी 3-4 से पिछड़ रही थी, तभी पेंग मांसपेशियों में खिंचाव के उपचार के लिए के लिए कोर्ट से बाहर आ गईं और खेल 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा. इसके बाद पेंग वापस लौटी और कुछ देर खेल चला, लेकिन इस बीच वह जमीन पर गिर पड़ीं. इसके बाद पेंग को व्हीलचेयर पर बैठा कर कोर्ट से बाहर ले जाना पड़ा. पेंग ने बाद में बताया कि मौसम बेहद गर्म था और उनकी मांसपेशियों में क्रैम्पस आने लगे. उन्हें कोर्ट में चलने में भी परेशानी होने लगी थी.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk