अश्वेत कलाकारों की उपेक्षा से खफा
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ अगले महीने होने वाले ऑस्कर पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होंगे। लगातार दो वर्षों से अश्वेत कलाकारों को ऑस्कर का नामांकन नहीं मिलने के विरोध में उन्होंने बहिष्कार की घोषणा की। इस मामले को लेकर एक बहस छिड़ गई है। इससे पहले विल की पत्नी और हॉलीवुड अभिनेत्री जेडा पिंकेट स्मिथ ने बहिष्कार का एलान किया था।
पहले भी नॉमिनेशन के बावजूद नहीं मिला विल को अवॉर्ड
विल स्मिथ ने एबीसी को बताया कि पिंकेट और उन्होंने इस मामले पर चर्चा की और समारोह में शामिल होने को लेकर असहजता महसूस की। लॉस एंजिलिस में 28 फरवरी को पुरस्कार समारोह होंगे। लोगों का मानना था कि फिल्म ‘कॉनक्लूजन’ के लिए विल स्मिथ को ऑस्कर का नामांकन मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें 2001 में ‘अली’ और 2006 में ‘द परसूइट ऑफ हैप्पिनेस’ के लिए दो बार ऑस्कर के लिए नामित किया गया था। इससे पहले सोमवार को पिंकेट ने कहा था कि वह ऑस्कर समारोह में न तो शामिल होंगी और न ही उसे देखेंगी।
inextlive from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk