क्या धोनी रचेंगे इतिहास
मेलबर्न में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते ही महेंद्र सिंह धोनी एक और इतिहास रच सकते हैं. यह ऐसा रिकॉर्ड होगा जो अभी तक किसी भी इंडियन कैप्टन के नाम नहीं रहा. अगर इंडिया क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दे, तो कैप्टन रहते हुए धोनी की ये 100वीं वनडे जीत होगी. धोनी अब तक 176 वन-डे मैचों में इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं , जिनमें से 99 में उन्हें जीत हासिल हुई है और 62 में हार का सामना करना पड़ा वहीं 4 मैच टाई रहे और 11 का कोई नतीजा नहीं निकला. धोनी अगर यह कारनामा कर लेते हैं तो वह दुनिया के ऐसे तीसरे कप्तान होंगे. धोनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम 230 मैचों में 165 जीत हैं और एलन बॉर्डर के नाम 178 मैचों में 107 जीत दर्ज हैं. 

टॉप पर हैं धोनी
भारतीय कप्तानों की बात की जाए तो धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन इंडिया के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में भारत ने 174 मैच खेले जिनमें से उसे 90 में जीत और 76 में हार मिली, 2 मैच टाई और 6 बेनतीजा रहे. भारतीय कप्तानों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की जिनमें से भारत को 76 में जीत और 66 में हार मिली, 5 मैच बेनतीजा रहे.

वर्ल्डकप को करेंगे डिफेंड 
2015 का ये वर्ल्डकप धोनी के लिए अभी तक बेहद शानदार रहा है. हर मैच के साथ वो नया इतिहास रचते जा रहे हैं. वर्ल्डकप के इस एडिशन में धोनी की टीम अबतक 6 जीत दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही धोनी वर्ल्डकप के सबसे सफल भारतीय कप्तान बने. इसके अलावा वर्ल्ड कप में लगातार 10 जीत दर्ज कर धोनी ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉएड के लगातार 9 मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अब इस मामले में उनसे आगे सिर्फ रिकी पॉन्टिंग ही हैं. विकेटकीपर के तौर पर भी ये वर्ल्डकप धोनी के लिए यादगार साबित हो रहा है. जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में धोनी ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. ऐसा उन्होंने 9वीं बार किया है जो एक रिकॉर्ड है.

 

क्या धोनी रचेंगे इतिहास
मेलबर्न में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते ही महेंद्र सिंह धोनी एक और इतिहास रच सकते हैं. यह ऐसा रिकॉर्ड होगा जो अभी तक किसी भी इंडियन कैप्टन के नाम नहीं रहा. अगर इंडिया क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दे, तो कैप्टन रहते हुए धोनी की ये 100वीं वनडे जीत होगी. धोनी अब तक 176 वन-डे मैचों में इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं , जिनमें से 99 में उन्हें जीत हासिल हुई है और 62 में हार का सामना करना पड़ा वहीं 4 मैच टाई रहे और 11 का कोई नतीजा नहीं निकला. धोनी अगर यह कारनामा कर लेते हैं तो वह दुनिया के ऐसे तीसरे कप्तान होंगे. धोनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम 230 मैचों में 165 जीत हैं और एलन बॉर्डर के नाम 178 मैचों में 107 जीत दर्ज हैं. 


टॉप पर हैं धोनी
भारतीय कप्तानों की बात की जाए तो धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन इंडिया के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में भारत ने 174 मैच खेले जिनमें से उसे 90 में जीत और 76 में हार मिली, 2 मैच टाई और 6 बेनतीजा रहे. भारतीय कप्तानों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की जिनमें से भारत को 76 में जीत और 66 में हार मिली, 5 मैच बेनतीजा रहे.


वर्ल्डकप को करेंगे डिफेंड
2015 का ये वर्ल्डकप धोनी के लिए अभी तक बेहद शानदार रहा है. हर मैच के साथ वो नया इतिहास रचते जा रहे हैं. वर्ल्डकप के इस एडिशन में धोनी की टीम अबतक 6 जीत दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही धोनी वर्ल्डकप के सबसे सफल भारतीय कप्तान बने. इसके अलावा वर्ल्ड कप में लगातार 10 जीत दर्ज कर धोनी ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉएड के लगातार 9 मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अब इस मामले में उनसे आगे सिर्फ रिकी पॉन्टिंग ही हैं. विकेटकीपर के तौर पर भी ये वर्ल्डकप धोनी के लिए यादगार साबित हो रहा है. जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में धोनी ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. ऐसा उन्होंने 9वीं बार किया है जो एक रिकॉर्ड है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk