वक्त के साथ कपल एक जैसे दिखने लगते हैं
हाल ही में एक अध्ययन सामने आया है जो ये कहता है कि ये सच है कि लंबा वैवाहिक जीवन गुजारने वाले दंपत्ति अक्सर हमशक्ल दिखने लगते हैं। इस रिसर्च में ये भी कहा गया है कि ये बात उतनी सच नहीं हैं कि विपरीत आकर्षित करते हैं। बल्कि फिजिकल एपीयरेंस में एक जैसे लोग आपस में ज्यादा क्लोज होते हैं। अपने जैसे फीचर्स वाले लोग जल्दी नजदीक आ जाते हैं और उनका रिश्ता भी लंबे समय तक चलता है। प्रयोग में ये भी पाया गया है कि कोई भी शख्स अपनी जैसी पर्सनेलिटी वाले शख्स की ओर ज्यादा आकर्षित होता है।

प्यार का जादू मिला देता है शक्लें
रिसर्च में कुछ जोड़ों से बातचीत की गयी और उनमें से जिन जोड़ों ने बताया कि वे मैरिड लाइफ से सेस्टिफाई है और पार्टनर की आदतों और व्यवहार से भी। तो वे ज्यादा एक दूसरे जैसे दिखे। इस बारे में अध्ययन कर रहे हैं विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा विशेष रूप से उनके साथ होता है, जो एक-दूसरे को बेहद पसंद करते हैं और फॉलो करते हैं। प्यार में लोग एक दूसरे को कापी भी करते हैं। जैसे कि जिनका पार्टनर बहुत मजाकिया है और हमेशा खुश रहता है तो उसका साथी भी उसके साथ खुश रहता है। इसका असर चेहरे पर भी पड़ता है। वक्त के साथ ये खुशनुमा साथ दोनों के चेहरे को रिजैंबलेंस दे देता है। 

Look alike couple

लड़कियों के पिता जैसा साथी ढूंढना भी है कारण
ये तो स्थापित सत्य है कि लड़कियां अक्सर अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानती हैं और उनकी जैसी खूबियों वाले शख्स  को अपना जीवन साथी बनाना चाहती हैं। ऐसे में वो उनकी जैसी शक्ल को भी एक क्राइटीरिया मान लेतीं हैं। अब बच्चे अक्सर अपने माता पिता पर ही जाते हैं ऐसे में लड़कियां खुद ही अपने से मिलती जुलती शक्ल वाले को जीवनसाथी चुन लेती हैं। बाद में समय के साथ ये रिजेंबलेंस बढ़ती जाती है और पति पत्नी एक दूसरे जैसे लगने लगते हैं।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk