कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ब्लूस्काई वर्तमान में ग्लोबल लेवल पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। हाल में कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब दस लाख लोगों ने एलन मस्क के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को छोड़कर ब्लूस्काई को जॉइन कर लिया है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क द्वारा डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर सपोर्ट करना भारी पड़ रहा है। लोगों को चुनाव में मस्क का ट्रंप को खुलकर सपोर्ट और एक्स के जरिए नफरत की सामग्री फैलाने बिल्कुल नहीं पसंद आया है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग एक्स के अकाउंट डिएक्टिवेट कर रहे हैं।

ब्लू स्काई को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी कई यूजर्स के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को छोड़ने की उम्मीद है। खास बात तो यह है कि लोग एक्स को छोड़कर ब्लूस्काई प्लेटफार्म पर तेजी से जा रहे हैं। द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लूस्काई प्लेटफॉर्म पिछले चार हफ्तों में Google Play के साथ-साथ Apple स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला सोशल मीडिया ऐप बन गया है। ट्विटर के संस्थापक रहे जैक डोर्सी द्वारा शुरू कए गए नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

ब्लूस्काई पर भी ट्वीट्स की तरह वर्क

NYT की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लूस्काई का स्वामित्व ब्लूस्काई PBC के पास है है। ट्वीट्स की तरह, यूजर्स प्लेटफॉर्म पर "स्कीट्स" के रूप में जानी जाने वाली छोटी पोस्ट में टेक्स्ट, इमेज और वीडियो शेयर कर सकते हैं। यूजर्स एल्गोरिदमिक फीड चुन सकते हैं या डिजाइन कर सकते हैं। सेफगार्डिंग मिनिस्टर जेस फिलिप्स, लैला मोरन और डायने एबॉट सहित कई यूके सांसदों ने एक्स को छोड़ दिया है। एक्टर जेमी ली कर्टिस, नेचुरलिस्ट क्रिस पैकहम, कॉमेडियन दारा ओ ब्रायन और काउंटडाउन की सूसी डेंट जैसे सेलेब्स भी एक्स को डिएक्टिवेट कर ब्लूस्काई पर चले गए हैं।

International News inextlive from World News Desk