ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन माइकल क्लार्क इस बात से बेहद परेशान है कि 26 मार्च को होने वाले इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सेमी फाइनल में इंडिया को सर्पोट करने वालों की तादात काफी ज्यादा हो सकती है. इसी लिए उन्होंने और उनके साथी क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एक जैसे ट्वीट करके कहा, ‘मैं सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों से गुरुवार को एससीजी को गोल्ड कलर (ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी का रंग) में रंग देने की अपील करता हूं. हमें आपके समर्थन की जरूरत है.’


आयोजकों का मानना है कि 42 हजार की क्षमता वाले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की अब तक बिकी टिकटों में से 70 फीसदी टिकटें भारतीय फैंस ने खरीदी हैं. जिससे इस बात की संभावना प्रबल हो गई है कि सिडनी में कोलकाता के ईडन गार्डेंस जैसा माहौल पैदा हो जाए. अगर अतीत की तरह सेमीफाइनल में भी एससीजी पर स्पिनरों को मदद मिली तो सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को ऐसा लग सकता है कि वह अपने ही घर में मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
 
यहां इस बात का जिक्र जरूर बनता है कि यह वही मैदान है, जहां 2008 में टेस्ट मैच के दौरान ‘मंकीगेट प्रकरण’ हुआ था, जिससे एक समय दोनों देश के बोर्ड के बीच दरार पैदा हो गई थी. यह वाकया लोग अभी भी भूले नहीं हैं और मैच के दौरान इसकी याद माहौल को और गर्म करेगी.

इयान चैपल हैं क्लार्क की परेशानी से हैरान
पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन इयान चैपल का कहना है ‘मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि क्लार्क प्रशंसकों को लेकर चिंतित क्यों हैं. बल्लेबाज को दर्शकों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उसे गेंदबाज को समझना चाहिए. एक बल्लेबाज को दर्शकों को अपने दिमाग में नहीं बिठाना चाहिए. यह मेरी समझ से परे है कि क्लार्क दर्शकों की संख्या को लेकर क्यों चिंतित है, क्योंकि इससे कोई अंतर नहीं पडऩे वाला.’

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk