क्या है घोस्टिंग
शहरों में तेजी से चलन आते नए नए शब्दों के बीच घोस्टिंग अपेक्षाकृत नया शब्द है। इसका मतलब है कि एक शख्स जिसे आप डेट कर रहे थे उसकी अचानक पूरी तर उपेक्षा कर देना। ना उससे मिलना, ना फोन उठाना और ना ही मैसेजेस का जवाब देना। जिसका सीधा सा मतलब निकलता है कि अब आप उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते। वैसे ये रवैया दोस्ती के केस में भी लागू हो कता है, जब आप किसी से अपनी दोस्ती खत्म करना चाहते हैं तो।
एक और लव्ज भी है प्रचलन में
वैसे अगर आप को हम आपके जाने पहचाने शब्द के हिसाब से समझाना चाहें तो घोस्टिंग के लिए एक और शब्द चलन में है फेड अवे। जी हां अब आप समझ गए कि ये नयी वोकेबलरी किस चीज के लिए इस्तेमाल हो रही है। किसी को खामोशी से अपनी जिंदगी से खारिज कर देना।
अच्छा नहीं दिल तोड़ना
आप समझ सकते हैं कि कितना दर्द होता है जब कोई बिना कारण बताये चुपचाप आपको अपनी जिंदगी से हटा देता है। कल तक जिसके साथ आपकी पूरी दुनिया थी आज वो आपको नजरअंदाज कर रहा होता है। ना वो आप से मिलता है, ना फोन पर बात करता है और ना ही आपके मैसेज के रिप्लाई करता है। आप बस एक बार जानना चाहते कि क्यों वो आपसे दूर चला गया। ये अहसास बेहद दर्द भरा तो है ही अपमानजनक भी है। इसलिए कम से कम आप ऐसा किसी के साथ ना करें। अगर रिश्ता तोड़ना चाहते हैं तो उसे एक बार बता जरूर दें।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk