विराट और विवाद रहते हैं साथ
वैसे देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। हाल ही में समाप्त हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रंखला भी इसका अपवाद नहीं थी। विराट के इस बार भी खूब पंगे हुए खास तौर पर ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ। इस पूरी श्रंखला में माहौल काफी गर्म रहा। कभी विराट और स्मिथ के बीच डीआरएस को लेकर विवाद हुआ तो कभी विराट अपनी इंजरी के चलते निशाना बने। हालांकि श्रंखला खत्म होने के बाद स्मिथ ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली, लेकिन इससे ये सिलसिला समाप्त हो गया ऐसा नहीं लगता और आगे भी ऐसी बातें सामने आने की पूरी संभावना है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने भी एक पुरानी घटना याद करते हुए विराट को निशाने पर लिया है।
ICC जानना चाहती है कोहली क्या कर रहे थे इशारा, पूछ लिया फैंस से
विराट ने किया अनुचित कमेंट
एड कोवान ने बताया कि एक बार विराट के कमेंट से इतने उततेजित हो गए थे कि उनको स्टंप उखाड़कर मारना चाहते थे। कोवान ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि एक बार भारत के साथ श्रृंखला के दौरान उनकी मां काफी बीमार थी औरविराट ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था। कोवान ने इसे संवेदनशील निजी मामले में विराट की टिप्पणी को बेहद गलत माना और उसका उन्हें काफी बुरा भी लगा। कोवान ने ये भी कहा कि हालाकि उस समय कोहली को समझ नहीं आया कि उन्होंने मर्यादा की सीमा पार कर दी है। इसके बाद जब अंपायर ने दखल देते हुए आकर कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है। ये सुन कर विराट संभले और माफी मांगते हुए पीछे हट गए। इसी बारे में आगे बोलते हुए कोवान ने कहा कि उस समय ऐसा लम्हा आया था जब वे चाहते थे कि स्टंप उखाड़कर उन्हें मार दें। बाद में कोवान ने स्पष्ट किया कि उन्हें गलत ना समझा जाए वो एक भावनात्मक क्षण था पर वे विराट के बड़े प्रशंसक है और उन्हें बेहतरीन क्रिकेटर समझते हैं।
चौथे टेस्ट में चोटिल कोहली को दिया गया पानी पिलाने का काम
ऑस्ट्रेलिया की कटी नाक, इंडिया का करिश्मा, जल्दी नहीं टूटेगा यह रिकॉर्ड
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk