लोगो का क्या है मतलब
दरअसल एक वेबसाइट 'द नेक्स्ट वेब' के डायरेक्टर मैट नवारा ने अपने टि्वटर एकाउंट पर फेसबुक के 'लोगो' की पिक्चर पोस्ट की है। इस पिक्चर को देखकर आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि फेसबुक ने अपने लोगो 'f' को किस तरह बनाया होगा। वैसे यह कितना सही है...फेसबुक की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।


फेसबुक से जुड़े 10 फैक्टस :-
1- इस दुनिया के हर 13 लोगों में से एक फेसबुक यूजर है।

2- फेसबुक दुनिया की 70 भाषाओं में उपलब्ध है।

3- फेसबुक के निर्माण के शुरूआती दौर में इंजीनियर्स की इच्छा थी की लाइक बटन को ऑसम बटन के नाम से जाना जाए।

4- क्या आप जानते हैं कि विश्व में 83 प्रतिशत वेश्याओं का अपना फेसबुक पेज है।

5- पूरी दुनिया से फेसबुक को हैक करने के प्रतिदिन करीब छह लाख प्रयास होते हैं।

6- जब आप साइन आउट कर देते हैं उसके बावजूद फेसबुक आपकी विजिट की हुई साइट्स को ट्रैक करता रहता है।
 
7- आप चाह कर भी अपने चार साथियों के साथ 4 फरवरी 2004 को फेसबुक को शुरू करने वाले इसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अपने फेसबुक पेज पर ब्लॉक नहीं कर सकते।

8- अब तक शब्द 'पोक' का अर्थ स्पष्ट नहीं है।

9- फेसबुक पर प्रतिदिन करीब 350 मिलियन तस्वीरे अपलोड की जाती हैं।

10- फेसबुक के करीब 745 मिलियन मोबाइल यूजर्स हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

 

Technology News inextlive from Technology News Desk