1- दिलों का स्कूटर गाने के साथ इंटरनेट की दुनिया में उतरी है ढिंचैक पूजा का रुतबा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। स्वैग वाली टोपी, दारू-दारू और सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे सॉन्ग गाने वाले पूजा काफी हिट हैं।
ढिंचैक पूजा ने अपने नाम के आगे 'ढिंचैक' क्यों लगाया
2- पूजा ने अपने नाम के आगे ढिंचैक इसलिए लगाया क्योंकि इसका मतलब मस्त होता है। पूजा बचपन से ही एंटरटेनर बनना चाहती थी। पूजा का सपना अब बॉलीवुड में म्यूजिक देना और लाइव कॉन्सर्ट करना है।
ढिंचैक पूजा ने अपने नाम के आगे 'ढिंचैक' क्यों लगाया

3- लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं क्योंकि कि उनका नाम है ढिंचैक पूजा। आप को जानकर हैरानी होगी कि ढिंचैक पूजा का असली नाम भी पूजा ही है। उन्होंने वर्चुअल दुनिया के लिये अपने नाम के आगे ढिंचैक लगाया है।
ढिंचैक पूजा ने अपने नाम के आगे 'ढिंचैक' क्यों लगाया

4- ढिंचैक पूजा की उम्र 23 साल है पर इन दिनो वो इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई हैं। अभी वो एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और अपने दोस्तों के साथ अक्सर नये-नये सॉन्ग गा कर लोगों को इंटरटेन करती है।
ढिंचैक पूजा ने अपने नाम के आगे 'ढिंचैक' क्यों लगाया

5- इंटरनेट की दुनिया में चर्चित होने के बाद पूजा अब अपना करियर सिंगिंग में ही बनाना चाहती है। जो लोग पूजा को पसंद नहीं करते हैं उनका कहना है कि पूजा को गाना नहीं आता है। पूजा को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
ढिंचैक पूजा ने अपने नाम के आगे 'ढिंचैक' क्यों लगाया

6- वो बिंदास लाइफ जीती हैं। ढिंचैक पूजा का फेवरेट कलर ब्लैक और गोल्ड है। वो अक्सर ब्लैक और गोल्ड कलर के ही कपड़ों में नजर आती हैं। खाने में उसे फास्ट फूड पसंद है पर बर्गर कुछ खास ही पसंद है।
ढिंचैक पूजा ने अपने नाम के आगे 'ढिंचैक' क्यों लगाया

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk