दरसल पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अमेरिकन प्लेयर कोको वांडेवीगे का सामना मारिया शारापोवा से हुआ था। इस मैच में शारापोवा ने उन्हें तीन सेटों में 6-3, 6-7(3-7), 6-2 से हराया। इस दौरान शारापोवा के एक एक्शन को लेकर कोको ने मैच में अंपायर से अपनी आपत्ति दर्ज करायी है। कोको ने बताया कि थर्ड राउंड में उनके सर्व मोशन के दौरान मारिया इधर से उधर मूव कर रही थीं जिससे वो डिस्ट्रैक्ट हुईं। दरसल ऐसा कोई रूल तो नहीं है पर टेनिस प्लेयर इस बात का ध्यान रखते हैं कि किसी प्लेयर के सर्व मोशन के दौरान एक ही स्थान पर खड़े रहें। मारिया ने इसी खेल भावना का परिचय नहीं दिया।
कोको ने बताया कि उन्होंने अंपायर से कहा कि मारिया ऐसा कैसे कर सकती हैं और उन्हें बतौर रेफरी इस बारे में शरापोवा से बात करनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो कहने से हिचकिचा रहे हैं और मारिया से इतना ही डरते हैं तो वो खुद उनसे बाद करेंगी। सर्व मोशन के दौरान मूव करना स्पोर्टसमैन स्प्रिट के विपरीत व्यवहार है।
वैसे भी अपने शानदार खेल के बावजूद इन दिनों मारिया कोर्ट पर अपने व्यवहार के कारण ज्यादा चर्चित हो रही हैं। हाल ही में उनके खेल के दौरान चिल्लाने की आदत का ट्विटर पर काफी मजाक बना और इस बारे में ट्वीट ट्रेंड करते रहे।
Hindi News from Sports News Desk