बैन का मुख्य कारण

अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को भारत में तो रिलीज हो चुकी है पर पाकिस्तान में इस पर बैन लगा दिया गया है। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ रुपये करने वाली फिल्म 'पैडमैन' पाकिस्तान में धर्म से जोड़ कर देखी जा रही है। एफसीबी के सदस्य इशाक अहमद ने कहा फिल्म का विषय हमारी संस्कृति के खिलाफ है। ऐसी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। पाकिस्तान बोर्ड ने कहा की हमारी परंपरा के खिलाफ है ये फिल्म। पहले भी वहां फिल्म के ट्रेलर को न खरीदने की सलाह दी जा चुकी है। पाकिस्तानी फिल्म निर्माता सैयद नूर ने कहा की पाकिस्तान में सिर्फ पैडमैन पर ही नहीं बल्कि पद्मावत पर भी रोक लगाई जानी चाहिए थी क्योंकि उसमें मुसलमानों को गलत दिखाया गया है।

पाकिस्तान ने पैडमैन की रिलीज पर लगाई रोक,दिया ये बडा़ कारण

Padman Review: देशी सुपरहीरो की इस कहानी में ताकत है दुनिया बदलने की

दर्शकों के दिलों को छू रही

फिल्म का विषय महिलाओं के मासिक धर्म और उनकी स्वच्छता से जुडा़ मुद्दा है। भारत में दो दिन पहले ही रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाना शुरु कर दिया है। फिल्म का सब्जेक्ट लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार का अभिनय भी। अक्षय कुमार की ये फिल्म महिलाओं से जुडे़ एक सामाजिक मुद्दे पर बनी है। इससे पहले भी अक्षय एक सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बना चुके हैं जिसका नाम है 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'।

पाकिस्तान ने पैडमैन की रिलीज पर लगाई रोक,दिया ये बडा़ कारण

पैड मैन ने पहले ही दिन कमाया 10 करोड़

दो दिन की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार फिल्म पैडमैन दर्शकों खूब पसंद आ रही है। रमेश के मुताबिक फिल्म के पहले दिन की कमाई 12 करोड़ रुपये रही। दूसरे दिन भी पैडमैन ने जमकर बिजनेस किया और 14 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। फिल्म ने दो दिन में ही 26 करोड़ रुपये की कमाई का आंकडा़ छू लिया है। हफ्ते भर में फिल्म से अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने की उम्मीद है।

पाकिस्तान ने पैडमैन की रिलीज पर लगाई रोक,दिया ये बडा़ कारण

पैडमैन दोहराएगी या नहीं 4 साल में रिलीज अक्षय कुमार की इन फिल्मों की कामयाबी

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk