सन् 1327 में शुरु हुई थी वकालत
क्या आप जानते है कि वकालत की शुरुआत कब हुई अगर नही तो हम बाताते हैं। वकालत की शुरुआत 1327 मैं एडवर्ड तृतीय द्वारा की गई थी। उस समय ड्रेस कोड के आधार पर न्यायधीशों की वेशभूषा तैयार की गई थी। कोर्ट रूम मे जज अपने सर पर एक बाल वाला बिग पहनते थे। वकीलों को चार भागों में विभाजित किया गया था जो कि इस प्रकार थे स्टूडेंट, प्लीडर, बेंचर एवं बैरिस्टर। यह सभी लोग जज का स्वागत अपने-अपने अंदाज मे करते थे। उस समय सुनहरे लाल कपड़े और भूरे रंग से तैयार गाउन पहना जाता था। सन 1600 में वकीलों की वेशभूषा में बदलाव आया। 1637 में यह प्रस्ताव रखा गया कि काउंसिल को जनता के अनुरूप ही कपड़े पहनने चाहिए।
1694 से काला कोट पहन रहे है वकील
1694 में क्वीन मैरी की चेचक की बीमारी से जूझते हुए मृत्यु हो गई थी। उनके पति राजा विलियंस ने सभी न्यायधीशों और वकीलों को सार्वजनिक रुप से शोक मनाने के लिए काले गाउन पहनकर इकट्ठा होने का आदेश दिया था। इस आदेश को कभी भी रद्द नहीं किया गया। जिसके बाद से आज तक यह प्रथा चली आ रही है। अधिनियम 1961 के तहत अदालतों में सफेद बैंड टाई के साथ काला कोट पहन कर आना अनिवार्य कर दिया गया था। यह माना जाता है कि यह ड्रेस कोड वकीलों में अनुशासन लाता है और न्याय के प्रति उनमें विश्वास जगाता है। इसके बाद वकीलों ने पूरी लंबाई वाले गाउन पहनने शुरू कर दिये। उस समय यह वेशभूषा न्यायाधीशों और वकीलों को अन्य व्यक्तियों से अलग करती थी।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk