आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'पीके' के वर्ल्ड वाइड जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने एक्टर आमिर खान को फिल्म पर डिस्कशन करने के लिए इनवाइट किया है. सोर्सेज की माने तो हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में आमिर को फिल्म 'पीके' के प्रोडेक्शन के बारे में डिस्कस करने के लिए इनवाइट किया गया है. फिल्म 'पीके' ने वर्ल्डवाइड टोटल 6 अरब 48 करोड़ रुपए की कमाई की थी जो वर्ल्ड में सबसे अधिक अर्निंग करने वाली इंडियन फिल्म है. आमिर खान ने फिल्म में जो करेक्टर प्ले किया है उससे लोग काफी इंप्रेस हुए हैं और जिसने हार्वर्ड अथॉरिटीज को काफी इंप्रेस किया और उन्होंने आमिर से इस पर डिटेल में डिसकशन करने की विश की है.
हार्वर्ड से रिलेटेड र्सोसेज के अकॉर्डिंग इस डिस्कशन के दौरान आमिर के करेक्टर पीके से रिलेटेड डिफरेंट आस्पेक्टस पर बात की जाएगी. इसके लिए आमिर खान जल्दी ही इस फेमस यूनिवर्सिटी की विजिट के लिए जायेंगे. राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड और विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस फिल्म 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा, सौरभ शुक्ला, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत ने इंर्पोटेंट रोल प्ले. किए थे. फिल्म इंडिया के 900 सिनेमाघरों और 40 देशों में एक साथ रिलीज की गई थी. फिल्म को लेकर इंडिया में काफी कंट्रोवर्सी हुई और इसके अगेंस्ट प्रोटेस्ट भी किए गए लेकिन इनका फिल्म की सक्सेज पर कोई असर नहीं पड़ा.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk