सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविक और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच शुक्रवार को खेला जा रहा फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल मुकाबला खराब मौसम की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा। उमस भरी गर्मी के बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। आयोजकों ने तूफान की संभावना को देखते हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच को रोक दिया और बाकी मैच शनिवार को कराए जाने की घोषणा की।
जब मैच रोका गया तब दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक ने 2-1 की बढ़त बना रखी थी और चौथे सेट में दोनों खिलाडिय़ों ने 3-3 गेम अपने-अपने नाम किए थे। जोकोविक ने मैच में जोरदार शुरुआत करते हुए शुरुआती दो सेट आसानी से 6-3, 6-3 से अपने नाम कर लिए और जब लग रहा था कि वह तीसरा सेट भी फटाफट जीतकर फाइनल में जगह बना लेंगे, तभी मरे ने जोरदार वापसी करते हुए मैच प्वाइंट बचाया और 11 गेम में नोवाक की सर्विस तोड़ते हुए बढ़त बनाई और 7-5 से सेट अपने नाम किया।
कुल आठ ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविक की नजर करियर ग्रैंड स्लैम पर टिकी है। वह इससे पहले 2012 और 2014 मेंफ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे थे, लेकिन वह कभी इस खिताब को अपने नाम नहीं कर सके। दोनों ही मौकों पर जोकोविक को राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार जोकोविक ने नडाल की बाधा क्वार्टर फाइनल में ही पार कर ली।
वावरिंका पहुंचे फाइनल में
स्विट्जरलैंड के स्टानिलास वावरिंका ने शुक्रवार को जो विल्फ्रेड सोंगा और उनके 15 हजार जुनूनी समर्थकों को शांत कराते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस के फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उन्होंने स्थानीय स्टार को 6-3, 6-7, 7-6, 6-4 से परास्त किया। इस जीत के साथ वावरिंका ने सोंगा का 1983 के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले फ्रांसीसी खिलाड़ी बनने का सपना तोड़ दिया। फ्रांस के लिए पिछली बार यानिक नोआ ने यह खिताब जीता था।
Hindi News from Sports News Desk