पाकिस्तान के बॉलर ने रचा इतिहास
20 सितंबर 1982 में पाकिस्तान के मीडियम पेसर जलालुद्दीन ने अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट में पहली हैटट्रिक ली थी। जलालुद्दीन ने हैदराबाद में को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। सबसे पहले इस मध्यम तेज गेंदबाज ने रॉड मार्श (1) को बोल्ड किया, इसके बाद ब्रूस यार्डली (0) को विकेटकीपर वसीम बारी के हाथों आउट करवाया और इसके बाद अपनी अगली गेंद पर ज्यॉफ लॉसन (0) को बोल्ड कर के इतिहास रच दिया था। इस तरह उस समय अपना सातवां ओवर फेंक रहे जलालुद्दीन अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
लंबा नहीं चला जलालुद्दीन करियर
जलालुद्दीन की शानदार गेंदबाजी (32/4) की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 190/7 पर रोक दिया था और वह यह मुकाबला 59 रनों से जीत गए थे। इस मैच के बाद पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करली थी। वैसे जलालुद्दीन का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने कुल 6 टेस्ट मैच और 8 वन-डे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। जलालुद्दीन ने कुल 25 अंतरराष्ट्रीय विकेट ही लिए थे लेकिन अपनी इस हैटट्रिक की वजह से उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk