कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है। मेजबान भारत पहले इस सीरीज में 2-0 से आगे था मगर कंगारुओं ने पहले रांची और फिर मोहाली में भारत को मात देकर सीरीज बराबर कर ली। चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत के असली हीरो एस्टन टर्नर रहे। 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी टर्नर ने अपनी टीम को ऐसे वक्त जीत दिलाई जब किसी को कंगारु के जीतने की उम्मीद नहीं थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज एस्टन ने 43 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल थे। युवा कंगारु बल्लेबाज ने ये रन भारत की बेस्ट बाॅलिंग अटैक के खिलाफ बनाए। ऐसे में हर कोई टर्नर की इस पारी की खूब तारीफ कर रहे।
भारत से जीत छीनने वाले एस्टन टर्नर ipl 2019 में खेलेंगे इस टीम से
दूसरा वनडे खेल रहे थे टर्नर
एस्टन ने हैदराबाद में भारत के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। तब उन्होंने 23 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। मगर मोहाली में जब वह दूसरा मैच खेलने उतरे तो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में टर्नर की पहचान मैच फिनिशर के रूप में है। खासतौर से उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है। 15-20 ओवरों के बीच में एस्टन बड़े-बड़े शाॅट खेलने में माहिर हैं। छह फुट तीन इंच लंबे एस्टन आसानी से गेंद मैदान के बाहर पहुंचा देते हैं।


आईपीएल 2019 में खेलेंगे राजस्थान से
एस्टन टर्नर कितने खास खिलाड़ी हैं, इस बात का अंदाजा राजस्थान राॅयल्स को पहले हो गया था। बता दें इस बार नीलामी में राजस्थान की टीम ने एस्टन को 50 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। यह टर्नर का पहला आईपीएल सीजन है और जिस लय में वो हैं, राजस्थान के फैंस को उम्मीद होगी कि एस्टन आईपीएल में भी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश करेंगे।

धोनी के चलते 8 साल तक टीम से बाहर रहा था ये खिलाड़ी

जब एक ही टीम में खेले चाचा-भतीजा, तो वनडे मैच का ये निकला नतीजा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk