ऑस्कर पुरस्कार का इंतज़ार फिल्म प्रशंसकों को बेसब्री से रहता है और कलाकारों के लिए भी अवार्ड जीतना बेहद सम्मान की बात होती है. पिछले 85 साल से दुनिया की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को ये ऑस्कर अवार्ड दिया जा रहा है. लेकिन कौन हैं वो कलाकार जिन्होंने ऑस्कर पर अटूट छाप छोड़ी है?
पढिए ऑस्कर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका
सबसे ज्यादा नामांकन
जैक निकॉल्सन - 12
(आठ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और चार बार सहायक भूमिका के लिए)
मेरिल स्ट्रीप - 17
(14 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और तीन सहायक भूमिका में)
सबसे ज्यादा अवार्ड
कैथरीन हेपबर्न - 4
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (1934, 1968, 1969, 1982)
जैक निकॉल्सन - 3
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( 1976, 1998) और सहायक भूमिका के लिए (1984)
वॉल्टर ब्रेनन - 3
सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका ( 1937, 1939, 1941)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म
सबसे ज्यादा नामांकन
टाइटैनिक - 1998 में 14 नामांकन
ऑल अबाउट ईव - 1951 में 14 नामांकन
सबसे ज्यादा अवार्ड
द रिटर्न ऑफ द किंग - 2004 में 11 ऑस्कर
टाइटैनिक - 1998 में 11 ऑस्कर
बेन हर - 1960 में 11 ऑस्कर
अवार्ड सबसे उम्रदार, सबसे युवा
सबसे उम्रदार
क्रिसटोफर प्लमर - 82 साल, 75 दिन
2012 में बिगनर्स फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका
सबसे युवा
टैटम ओ'नील - 10 साल 148 दिन
1974 में पेपर मून के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री
सबसे ज्यादा सफल नामांकन
मार्क बर्गर - 4
साउंड इंजीनियर मार्क बर्गर चार बार बेस्ट साउंड के लिए नामांकित हुए और चारों बार उन्होंने पुरस्कार जीता
(सभी आंकड़े एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंस से जारी)
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk