धृतराष्ट्र ने विदुरजी से प्रश्न किया, 'महात्मन, मैंने यह पाया कि प्राय: सभी वेदों में पुरुष की आयु सौ वर्ष की बताई गई है। मैंने यह अनुभव किया कि बिरले ही लोग इस आयु तक पहुंच पाते हैं। सौ वर्ष की आयु प्राप्त करने के पूर्व ही व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। क्या इससे वेद में लिखा हुआ असंगत सिद्ध नहीं होता?
वे 6 तीखी तलवारें, जो आयु को काटती हैं
विदुरजी ने उत्तर दिया- 'हे राजन, आपका कल्याण हो। अत्यंत अभिमान, अधिक बोलना, त्याग का अभाव, क्रोध, अपना ही पेट पालने की चिंता, मित्रदोह आदि ये छह तीखी तलवारें हैं, जो देहधारियों की आयु को काटती हैं। ये ही मनुष्यों का वध करती हैं, मृत्यु नहीं। जो मनुष्य इन छह बातों से बचकर रहे, निश्चय ही वह सौ वर्ष की आयु तक जी सकेगा।
कथासार
स्वयं की बुराइयों को समाप्त करने पर न सिर्फ मन, बल्कि शरीर भी स्वस्थ रहता है।
इस प्रेरणादायक कहानी में मिल सकता है आपकी समस्या का समाधान!
आपकी हंसी में छिपा है सुख का रहस्य, ऐसे मिलेगी दुखों से मुक्ति
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk