कौन हैं गारबर
गारबर यहां के डिजिटल स्ट्रैटेजी के वीडियो डायरेक्टर हैं. ऐडम ने बराक ओबामा की 23 से 29 जनवरी तक की भारत यात्रा का एक बेहतरीन वीडियो भी तैयार किया है. शुक्रवार को उन्होंने व्हाइट हाउस के ब्लॉग में इस हफ्ते की टॉप स्टोरीज़ को शामिल किया है. इसमें उनकी भारत यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारियों को प्राथमिकता दी गई है.
क्या है वीडियो में
गारबर ने 5.29 मिनट का ये वीडियो पोस्ट करते समय कहा, 'इस हफ्ते, अमेरिका के राष्ट्रपति ने ऐसे पहले राष्ट्रपति होने का इतिहास रच दिया, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दूसरी बार भारत यात्रा की है.' बताते चलें कि इससे पहले ओबामा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में भारत यात्रा पर गये थे.
गारबर ने दी जानकारी
गारबर के बनाये हुये वीडियो में बराक ओबामा भारत के लोगों को नमस्ते कहते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वीडियो में विदेशी संवाददाता काल पेन का भी परिचय दिया गया है, जिन्होंने ओबामा की इंडिया ट्रिप के दौरान उनसे जुड़ी जानकारियां दीं. इसके अलावा वीडियो में ओबामा के भारत यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारियों को शामिल किया है. गारबर ने बताया, 'ओबामा और यहां की प्रथम महिला मिशेल भारत के बाद साउदी अरब भी गये, वहां के दिवंगत राजा को श्रद्धांजलि देने के लिये. उसके बाद वापस लौटकर ओबामा ने यूएस मेयर्स के साथ मीटिंग भी की और डिफेंस की सेक्रेटरी चक हेगल को सम्मानित भी किया.'
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk