ऐसा बताया ऑस्ट्रेलियन रिसचर्स ने
ऑस्ट्रेलिया के कुछ शोधकर्ताओं का ऐसा मानना है कि दीमक के ढेर के नीचे सोने की खान दबी हो सकती है। ऐसी रिपोर्ट शोध पत्रिका जियोलॉजी में पब्लिश हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार ऐसे कुछ खास इलाकों में सोने की खान होने के बारे में पता चला है जहां लंबे समय से लोग दीमक की समस्या से परेशान हैं।
ऐसी होनी चाहिए खास कंडीशंस
इन शोधकर्ताओं का ऐसा मानना है कि आपके आसपास कुछ खास कंडीशंस इस बात का संकेत देती हैं कि वहां जमीन के नीचे सोने की खान छिपी हुई है। इन खास कंडीशंस में सबसे पहली है कि वहां दीमक की समस्या हो, या बबूल के ढेरों पत्ते हों या फिर वहां खास तरह की मिट्टी हो। अब आप बताइए आपके आसपास क्या ऐसी कोई कंडीशन है।
पढ़ें इसे भी : एक साल में सिर्फ सात दिन खाना खाता है यह शख्स
मिला ये नतीजा
बताया गया है कि ऑस्ट्रेलियन कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के रवि आनंद की देखरेख में ऑस्ट्रेलियन रिसर्चस ने विश्लेषण के बाद ये नतीजा पाया। दरअसल इन रिसचर्स ने पश्िचमी ऑस्ट्रेलिया में कलगूली के करीब सोने की एक खदान को लेकर ये नतीजा पाया है। इन्होंने यहां मिट्टी और बबूल के पत्तों का विश्लेषण किया है।
पढ़ें इसे भी : महिलाओं का अकेलापन दूर करेगा यह रोबोट, साइज में है इतना बड़ा
होनी चाहिए ऑर्गेनिक कार्बन की प्रचूरता
इस विश्लेषण के बाद ये पाया गया कि पीली धातु ऑर्गेनिक कार्बन से प्रचूर इलाकों में सबसे ज्यादा पाई जाती है। ऐसे में अलग-अलग रूप में मिलने वाले ऑर्गेनिक कार्बन तो शोधकर्ताओं के बताए गए निष्कर्ष की ओर ही साफ इशारा करते हैं।
पढ़ें इसे भी : महिला के पेट से निकला 'बेलन', डॉक्टर हैरान कि गया कैसे
Weird News inextlive from Odd News Desk