क्या हो कि आप सड़क किनारे खड़े लिफ्ट मांग रह हों और जो कार आपके लिए रुके उसे आपकी कंट्री के प्रेसिडेंट ड्राइव कर रहे हों. ऐसा ही कुछ हुआ साउथ वेस्ट उरुग्वे की एक पेपर मिल में काम करने वाले गेरहाल्ड अकोस्टा के साथ जब वो मिल से अपना काम खत्म करके बाहर निकले और सड़क पर लिफ्ट मांगने लगे, कई गाड़ियों के निकलने के बाद उनके करीब एक ब्लू कलर की फॉक्स वैगन आकर रुकी, जब वो जल्दी से कार में बैठ गए उसके बाद उन्होंने नोटिस किया कि कार उनके प्रेसिडेंट होजे मुहिका ड्राइव कर रहे थे.
अकोस्टा ने बताया कि एक दिन वे काम के बाद जब घर जाने के लिए लिफ्ट की तलाश में थे, तब उनके साथ यह प्लेजेंट सरप्राइज पेश आया. ये करीब महीने भर पुरानी न्यूज उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि जब वह लिफ्ट मांग रहे थे तो उनके सामने सरकारी नंबर वाली एक एसयूवी आकर रुकी. वह दौड़कर कार तक पहुंचे और अंदर बैठ गए. बैठने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि कार को उरुग्वे के प्रेसिडेंट होजे मुहिका ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ उनकी वाइफ वाइफ लूसिया टोपोलेंस्की बैठी थीं. शॉक्ड अकोस्ट ने एल ऑब्जरवाडोर न्यूज पेपर को बताया कि वे लूसिया को पहचानते थे वह वही थीं और उनके साथ उनका पेट डॉग मैनुअल था. उनके साथ पेपे (होजे) बैठे थे. अकोस्टा ने कहा कि उन्हें बिलीव नहीं हो रहा था कि प्रेसिडेंट उन्हें लिफ्ट दे रहे थे.
सबसे इंर्पोटेंट बात ये थी कि ऐसा करने के बाद प्रेसिडेंट होजे या लूसिया ने ट्वीट करके या किसी और मीडियम से दुनिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. वैसे भी उरुग्वे के प्रेसिडेंट अपनी सिंपलसिटी के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. उन्हें वर्ल्ड के सबसे हंबल और पुअर प्रेसिडेंट के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि वह अपनी सैलरी का 90 परसेंट शेयर चैरिटी में दे देते हैं. उनका कहना है कि वो जितना कमाते हैं उसमें उनका काम आसानी से चल जाता है क्योंकि उनकी कंट्री में बहुत सारे लोग इतने ही पैसे में आराम से रहते हैं. न्यूज पेपर के अकॉर्डिंग प्रेसिडेंट और उनकी वाइफ ने काम से घर जाते टाइम रास्ते में अकोस्टा को लिफ्ट दी. होजे पहले भी अपने बिहेवियर से आइडियल सेट करते रहे हैं. लास्ट ईयर नवंबर में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उसे रोक कर एक जरूरतमंद को पैसे दिए थे.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk