22 वर्षीय महिला फ़ोटोग्राफ़र हिल्डा क्लेटन और चार अफ़ग़ान सैनिक 2 जुलाई 2013 को प्रशिक्षण के दौरान हुए एक धमाके में मारे गए थे.
अमरीकी सेना ने धमाके में मारे गए एक अफ़ग़ान की ली गई तस्वीर भी जारी की है. क्लेटन उन्हें फोटो पत्रकारिता सिखा रही थीं.
मिलिट्री रिव्यू पत्रिका ने इन तस्वीरों को प्रकाशित किया है. ये तस्वीरें क्लेटन के परिवार से अनुमति लेने के बाद प्रकाशित की गई हैं.
अमरीका का रक्षा मंत्रालय क्लेटन के नाम से एक फोटोग्राफ़ी अवार्ड भी देता है.
स्पेशल हिल्डा क्लेटन बेस्ट कॉम्बैट अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सैन्य फ़ोटोग्राफ़रों को पांच दिन की एक तकनीकी और शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है.
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk