काशी में मोदी का लंच
दरसल पिछले दिनों बनारस में डी.एल.डब्ल्यु. ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बूथ समिति सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान दोपहर के भेजन का समय हो गया तो मोदी जी ने वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या वो अपना खाना लाये हैं, क्योंकि खाने का समय हो चुका था। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भोजन कर लेने का अनुरोध किया। इसके बाद स्वंय भी लंच करने बैठ गए। उनको लंच के लिए बैठे देखने के बाद कार्यकर्ता हैरान हो गए। आखिर उस लंच में ऐसी क्या खास बात थी जिसने सबको हैरान किया।
बेईमानों को ठिकाने लगाने में लगी है सरकार, मोदी के कानपुर में 10 दमदार बोल
मोदी के गृहराज्य में हुआ पहला कैशलेस निकाह
टिफिन लाये थे मोदी
दरसल वहां मौजूद लोगों को हैरानी मोदी के खाना खाने के अनुरोध से नहीं हुई थी बल्कि उनके टिफिन को देख कर हुई थी। सबको भौंचक्का देख कर मोदी ने कहा कि इसमें अजीब क्या है वे भी तो पार्टी के एक कार्यकर्ता ही हैं तो उसी तरह खाना लाकर भोजन करेंगे। मोदी ने वहीं खुद खुले में बैठकर पूड़ी-सब्जी और गाजर का हलवा खाया। इस मौके पर काशी प्रांत अध्यक्ष और एम.एल.सी. लक्ष्मण आचार्य भी वहां मौजूद थे। पीएम अपने साथ टिफिन में खाना लेकर आए थे। उन्होंने अपने हाथ से पत्तल में रोटी, लौकी की सब्जी और खिचड़ी निकालकर खायी।
फोर्ब्स 2016 : दुनिया के 10 ताकतवर लोगों में मोदी भी शामिल
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk