मिस टनकपुर हाजिर हों
ओमपुरी की सैकड़ों फिल्मों में से एक है मिस टनकपुर हाजिर हों। फिल्म में खाप पंचायतों पर व्यांगात्मक प्रहार किया गया था। विनय तिवारी ने बताया स्क्रिप्ट पढ़ते ही ओमपुरी ने फिल्म को साइन कर लिया था। फिल्म के लिए पैसा पूछने पर वो बोले इंडस्ट्री में पता कर लो जो समझ आए दे देना। आखिर में 25 लाख देकर फिल्म के लिए उन्हें डन किया गया।
शूट के बाद सभी को पिलाते थे पालक का जूस
फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर वह खूब हंसे और बोले भैंस का रेप पर बेस्ड यह बॉलीवुड के इतिहास में बनने वाली पहली फिल्म है। मैने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी कोई ऐसी फिल्म करूंगा। कड़ाके की ठंड में जब हम फिल्म की शूटिंग के लिए निकले तो रास्तें में सब्जी मंडी में अचानक उन्होंने गाड़ी रुकवा ली और उतर गए। उन्होंने ढेर सारा पालक साग और सब्जी खरीदी। खरीददारी के बाद उन्होंने कहा आज सभी को पालक जूस का पिलाऊंगा। शूट के बाद उन्होंने खुद स्पॉट ब्वाय की मदद से जूस बनाकर सभी को पिलाया।
जब हीरो को जड़ी आरोपी समझ लाठी
शॉट देने के बाद अक्सर जब खाली वो होते तो स्पॉट ब्वॉय से पूछते थे शॉट ओके था या रीटेक करूं। वो टाइम के बहुत पाबंद थे। सुबह 4 बजे ही सेट पर पहुंच जाते थे। फिल्म में एक सीन के दौरान हीरो राहुल बग्गा को भैंस के रेप के आरोप में लोग गांव के बीच में सूली पर सजा देते हैं। ओम पूरी सीन से हटकर सच में उसे दो लाठी जड़ देते हैं। सीन खत्म होने के बाद उन्होंने कहा पलभर के लिए मैं भूल ही गया था कि फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। सेट पर खाने में अक्सर वो गोभी, गाजर, बिन्स, आलू, चुकंदर वाली सब्जी खाते थे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk