बेटी को दिया गोल्डन टॉयलेट

तेल संपदा से समृद्ध देश सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला को उनकी राजसी जीवनशैली और मेहमानों का ख्याल रखने में दरियादिली दिखाने के लिए जाना जाता था. गौरतलब है कि दुनिया में आठवें सबसे अमीर व्यक्ति किंग अब्दुल्ला ने अपनी बेटी की शादी में एक सोने की ड्रेस गिफ्ट दी थी. अगर बात करें इस रॉयल वेडिंग में हुए खर्च की आप चौंक जाएंगे क्योंकि किंग अब्दुल्ला ने अपनी बेटी की शादी में 180 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया था. यही नहीं अब्दुल्ला ने अपनी बेटी को एक सोने का टॉयलेट भी गिफ्ट किया था. इस टॉयलेट में नल भी खालिस सोने का बना हुआ है. इसके अलावा टॉयलेट के बाहर गोल्डन टॉयलेट लिखा हुआ था.

किंग अब्‍दुल्‍ला ने बेटी को गिफ्ट किया था सोने का टॉयलेट,जानें किंग से जुड़ी तीन खास बातें

ओबामा फेमिली को दिए महंगे गिफ्ट

सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला को अपने मेहमानों का खास ख्याल रखने के लिए भी जाना जाता था. उल्लेखनीय है कि जब अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने किंग अब्दुल्ला से सऊदी अरब में जाकर मुलाकात की तो किंग अबदुल्ला ने ओबामा फेमिली को 3 लाख अमेरिकी डॉलर के गिफ्ट्स दिए. इनमें कीमती गहने और रेयर बुक्स शामिल थीं. इसके अलावा किंग अब्दुल्ला ने मिशेल ओबामा और उनकी बेटियों की भी महंगे-महंगे गिफ्ट से मेहमानबाजी की थी.

दुनिया के सबसे अमीर राजा

अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह की संपत्ति लगभग 21 बिलियन अमेरिकी डॉलर है जो उन्हें दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति बनाती है. गौरतलब है कि सऊदी अरब दुनिया में तेल का नंबर दो एक्सपोर्टर है. अगर किंग अब्दुल्ला की ताकत की बात की जाए तो फोर्ब्स ने सऊदी सुल्तान को दुनिया में आठवां सबसे ताकतवार व्यक्ति बताया है. किंग अब्दुल्ला को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए भी जाना जाता है. 2008 में चीन में सिचुअन भूकंप में सऊदी किंग ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि डोनेट की थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk