कानपुर (फीचर डेस्क)। बाॅलीवुड में कुछ ऐसे सेलेब्स हैं जो आईवीएफ से ही माता-पिता बने हैं। इनमें आमिर खान, शाहरुख खान और करण जौहर समेत कई नाम और शामिल हैं...
आमिर-किरण
दिसंबर 2011 में आमिर खान और किरण राव के घर आईवीएफ-सरोगेसी के जरिए एक बच्चे ने जन्म लिया था। इस बच्चे का नाम आजाद रखा गया। इसको लेकर किरण ने कहा था, 'मैं इस टॉपिक पर ओपन रहना चाहती हूं।' इस कपल ने 2005 में शादी की थी। किरण का 2010 में मिसकैरेज हो गया था।
सोहेल-सीमा
सोहल खान और उनकी वाइफ सीमा खान ने भी आईवीएफ-सरोगेसी ऑप्शन को चुना था। उन्होंने अपने पहले बच्चे निर्वाण के जन्म के 11 साल बाद अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग की थी। उनके दूसरे बेटे का नाम योहान है और उसका जन्म 2011 में हुआ था। इस कपल की शादी 1998 में हुई थी।
शाहरुख-गौरी
शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने तीसरे बच्चे के लिए आईवीएफ-सरोगेसी टेक्नीक का यूज किया, जिसके बाद मई, 2013 में अबराम ने उनकी फैमिली में कदम रखा। इस कपल के दो बच्चे-आर्यन और सुहाना पहले से हैं। अबराम का जन्म काफी लंबे गैप के बाद हुआ था।
तुषार कपूर
तुषार कपूर अपने सिंगल फादर होने को लेकर काफी बोल्ड और ओपन हैं। उनके बेटे लक्ष्य का जन्म जून 2016 में हुआ था। उनकी बहन
प्रोड्यूसर एकता कपूर भी सरोगेसी की मदद से एक बेटे की मां हैं। इन दोनों के पेरेंट्स वेटरन एक्टर जितेंद्र और शोभा कपूर ने भी इस फैसले में उनका साथ दिया था।
अक्षय कुमार की गुड न्यूज का ट्रेलर लेकर आया कॉमेडी की डोज, फिल्म को लेकर बढ़ी क्यूरियोसिटी
करण जौहर
करण जौहर ने शादी नहीं की है, पर 2017 में आईवीएफ-सरोगेसी की मदद से वह बेटी रूही और बेटे यश के फादर बने थे। उन्होंने अपनी बुक में कहा था कि वह हमेशा से पेरेंट बनना चाहते थे। करण ने उनके बच्चों को जन्म देने वाली सरोगेट का भी शुक्रिया अदा किया था। वह अब अपना ज्यादातर वक्त अपने बच्चों के साथ ही बिताते हैं।
features@inext.co.in
अक्षय कुमार की गुड न्यूज का ट्रेलर लेकर आया कॉमेडी की डोज, फिल्म को लेकर बढ़ी क्यूरियोसिटी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk