कार की परछायी से भंग हुआ नियम
रूस में एक अजीब तरह का मामला सामने आया है। यहां एक कार चालक का इसलिए चालान काट दिया गया क्योंकि उसकी कार की परछाई ने यातायात नियम तोड़ दिया था। ये मजेदार किस्सा वहां की राजधानी मॉस्को के रिग रोड का है। यहां कि रिग रोड पर दोनों ओर के ट्रैफिक को बांटने के लिए बीच में एक लाइन बनी है। इसी स्थान पर लगे कैमरा की फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति की कार की परछाई उस लाइन के पार सामने से आने वाले वाहनों की लेन तक पहुंच रही थी, और इसी के चलते उसका चालान कर दिया गया।
पहले भी हुआ है ऐसा मामला
अब चालान भरने वाले ने मास्को की यातायात पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने उसे जुर्माने से माफी का भरोसा दिया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है। वैसे रूस में इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक अन्य घटना में एक व्यक्ति को इसलिए जुर्माने का सामना करना पड़ा क्योंकि भीगी सड़क पर उसकी कार की हेडलाइट की चमक रोड पर लेन बांटने वाली लाइन के पार तक जा रही थी।
Weird News inextlive from Odd News Desk