नहीं देना होगा चार्ज
इंडिया में जिस तरह से व्हॉट्सएप की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है. उसको देखते हुये कंपनी ने डिसीजन लिया है कि कुछ और समय तक इंडिया में व्हॉट्सएप यूज करने के लिये कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह छूट आगे कब तक चलेगी. कंपनी ने वाइस प्रेसीडेंट नीरज अरोड़ा ने बताया कि,' हम अपने इंडियन फैंस से व्हॉट्सएप के लिये कोई चार्ज नहीं लेंगे.' हालांकि अरोड़ा ने यह भी बताया कि इंडिया में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों का परसेंट बहुत कम है. इसीलिये यहां पर सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट के साथ कैश ऑन डिलीवरी का भी ऑप्शन देती हैं.
मैसेजिंग एप का सबसे बड़ा मार्केट
दरअसल व्हॉट्सएप ने अपने एक्टिव यूजर्स को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी , जिसमें कहा गया था कि इंडिया में इस समय एक्टिव यूजर्स की संख्या 7 करोड़ पहुंच गई है. इसके साथ ही कंपनी का यह भी मानना है कि इंडिया उसके लिये एक बड़ा मार्केट है और वह इस संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं. व्हॉट्सएप के वाइस प्रेसीडेंट नीरज अरोड़ा का कहना है कि, 'व्हॉट्सएप ने ग्लोबली 600 मिलियन एक्टिव यूजर्स के जादुई आंकड़े को छू लिया है, जिसमें कि 10 परसेंट के करीब इंडियन यूजर्स हैं. इंडियन मार्केट व्हॉट्सएप के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है.' इसके साथ ही नीरज ने यह भी कहा, हमारा टारगेट ग्लोबली यूजर्स की संख्या को बढ़ाना है, लेकिन हम ब्राजील और इंडिया जैसे देशों को भी पीछे नहीं रख सकते. ये दोनों ऐसे देश है जहां पर व्हॉट्सएप को अच्छी ग्रोथ मिल सकती है. अब ऐसे में कंपनी इन देशों पर ज्यादा फोकस करना चाहती है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk