नई दिल्ली (आईएएनएस)| कुछ महीने पहले, व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए आईमैसेज जैसा रिएक्शन फीचर डेवलप करना शुरु कर दिया था। अब कंपनी इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी करने को लगभग तैयार है। डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने WhatsApp मैसेज रिएक्शंस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है, जिसे देखकर आसानी से यह समझा जा सकता है लाइव होने के बाद यह नया फीचर कैसा दिखेगा।
कुछ ऐसा होगा व्हाट्सएप का नया रिएक्शन फीचर
बता दें कि आईमैसेज टाइप इस नए फीचर में व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज के ठीक ऊपर इमोजी की एक पंक्ति नजर आएगी। हालांकि यह अभी तक यह साफ नहीं है कि यूजर्स को मैसेज पर देर तक प्रेस करना होगा या रिएक्शन देने के लिए संदेश के बगल में एक डेडिकेटेड बटन होगा। रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज पर दी गई प्रतिक्रियाएं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएंगी, लेकिन अभी के लिए , इस फीचर को लेकर कम जानकारी उपलब्ध है।
व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को मिलेगा ऐनी मैसेज डिलीट राइट
रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है जो व्हाट्सएप पर हर ग्रुप एडमिन को समूह के अन्य मेंबर्स द्वारा किए गए मैसेजेस को डिलीट करने का अधिकार देगा। इसका मतलब यह है कि जब भी किसी यूजर का मैसेज ग्रुप एडमिन द्वारा डिलीट किया जाएगा, तो उस यूजर को यह मैसेज दिखेगा कि 'मैसेज ग्रुप एडमिन द्वारा डिलीट किया गया है।' WABetaInfo ने हाल ही में एक ट्वीट में बताया है, कि अगर आप एक ग्रुप एडमिन हैं, तो आने वाले दिनों में एंड्रॉइड के व्हाट्सएप बीटा वर्जन में अपने ग्रुप के किसी भी मैसेज को आप डिलीट कर पाएंगे। यानि ग्रुप एडमिन को यह नया अधिकार जल्द ही मिल सकता है।
Technology News inextlive from Technology News Desk