वापस आई वॉट्सएप
वॉट्सएप ने कुछ दिनों पहले तकनीकी प्रॉब्लम्स के चलते अपनी एप को विंडोज एप स्टोर से हटा दिया था. कंपनी के अनुसार इस एप में तकनीकी प्रॉब्लम्स जैसे देरी से मेसेज डिलीवरी आदि की वजह से एप को अनेवलेबल करा दिया था. लेकिन कंपनी ने इन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करके विंडोज एप स्टोर में अवेलेबल करा दिया है.
मिलेंगे नए फीचर्स
इस एप के लेटेस्ट वर्जन में विंडोज फोन यूजर्स को चैट बेकग्राउंड चेंज करने, प्राइवेसी सेटिंग्स को बेहतर बनाने और नोटिफिकेशंस को कस्टमाइज टोन देने जैसे फीचर्स होंगे.
विंडोज फोन यूजर्स हैं जरुरी
वॉट्सएप अपने एप यूजर्स डबल करने के लिए विंडोज फोन यूजर्स को एक जरुरी यूजर समूह मानती है. इसलिए कंपनी ने अपनी एप की प्रॉब्लम्स को दूर करके इस एप को दुबारा विंडोज यूजर्स के लिए अवेलेबल कराई है.
Hindi news from Technology news desk, inextlive
Technology News inextlive from Technology News Desk