नई दिल्ली (आईएएनएस)। डिजिलॉकर दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र अब व्हाट्सएप पर MyGov हेल्पडेस्क के माध्यम से आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं। MyGov ने सोमवार को इसकी घोषणा की। अभी तक यूजर्स उमंग एप के माध्यम से डिजी लाॅकर सर्विस का लाभ ले सकते थे मगर अब आपके डिजीलाॅकर में पड़े डाॅक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस; सीबीएसई दसवीं कक्षा सर्टिफिकेट; वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी); बीमा पॉलिसी - दुपहिया वाहन; दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कशीट; और बीमा पॉलिसी दस्तावेज सीधे व्हाट्सएप पर उपलब्ध हो जाएंगे।

डिजिलाॅकर से जुड़ा व्हाॅट्सएप
MyGov के अनुसार, यह कदम "सरकारी सेवाओं को सुलभ, समावेशी, पारदर्शी और सरल" बना देगा। देश भर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी होता है। MyGov सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा, 'डिजिलॉकर पर लगभग 100 मिलियन से अधिक लोग पहले से रजिस्टर्ड हैं और अब तक 5 बिलियन से अधिक दस्तावेज अपलोड किए गए हैं, हमें विश्वास है कि व्हाट्सएप पर सेवा लाखों लोगों को उनके फोन के भीतर से ही प्रामाणिक दस्तावेजों और सूचनाओं तक पहुंचने में मदद करके डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी।'

कैसे काम करेगी ये सर्विस

- सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें

- "डिजिलॉकर" लिखकर +91- 9013151515 पर एक मैसेज भेजें

- आपको डिजिलॉकर अकाउंट बनाने या वैरिफाई करने के ऑप्शन दिखाई देंगे

यह आपको दस्तावेज़ डाउनलोड करने का विकल्प भी देगा (आपके आधार नंबर का उपयोग करके साइन अप करने के बाद)। आपको पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) या यहां तक कि दसवीं कक्षा, और बारहवीं की मार्कशीट जैसे दस्तावेज़ ऑप्शन एक मेनू में दिखाई देंगे। इसके बाद जिस डाॅक्यूमेंट की आपको जरूरत है, उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

Technology News inextlive from Technology News Desk