इंडिया में हुये 60 मिलियन
फरवरी में जब सोशल नेटवर्किंग साइट्स की बड़ी कंपनी फेसबुक ने एनाउंस किया था कि वह व्हॉटसअप को जल्द ही परचेस कर लेगी, तो लोगों को डर था कि कहीं फेसबुक इसे अपने में मर्ज न कर लें. हालांकि यह तो सिर्फ हवाई बातें रह गयी, आज की तारीख में व्हॉट्सअप की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ चुकी है. पूरी दुनिया में जिस तरह से लोग इसे पसंद कर रहे हैं, उसको देखकर लगता है कि यह फेसबुक को भी पीछे छोड़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में इसके यूजर्स की संख्या 60 मिलियन तक पहुंच गई है.
यूजर्स बन गये डाई-हार्ड फैन
सिर्फ 5 साल पुरानी सोशल नेटवर्किंग साइट्स कंपनी व्हॉट्सअप इतनी जल्दी पॉपुलर हो जायेगी, यह किसी ने सोचा नहीं था. इस मैसेजिंग एप के सीईओ और फाउंडर जेन कोम ने ट्वीट करके बताया कि,'अब हमने 600 मिलियन के एक्टिव यूजर्स का फिगर अचीव कर लिया है' हलांकि उन्होंने यह भी कहा कि एक्टिव यूजर्स और रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या में डिफरेंस हो सकता है. अगर हम इसकी पॉपुलैरिटी की बात करें तो इसके कई रीजंस सामने आते हैं. इसमें टेक्स्ट, फोटो और वीडियो को एक्सचेंज जिस तरीके से होता है, वह इसका एक्स फैक्टर कहलाता है.
फेसबुक का होगा WhatsApp
खबरों के मुताबिक यह माना जा रहा है कि फेसबुक ने इस एप्लीकेशन को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा है. इसके अलावा फेडरल ट्रेड कमीशन की तरफ से भी इस डील को ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. फेसबुक को अब इसके बाद इंटरनेशनल रेगुलेटिरी से अप्रूवल लेना बाकी है. जैसे ही यह डील फाइनल हो जायेगी वैसे ही फेसबुक ऑफिशियल रूप से इस एप की ओनर हो बन जायेगी.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk