800 मिलियन हैं एक्टिव यूजर्स
फेसबुक द्वारा खरीदा गया व्हॉट्सएप मैसेजिंग एप दिनों-दिन अपने यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी करता जा रहा है। पूरी दुनिया में व्हॉट्सएप के कुल 1 अरब यूजर्स हो गए हैं। जिसमें कि 800 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। हालांकि इससे पहले फेसबुक ने भी एक अरब यूजर्स का आंकड़ा पार किया था और यह पहला नॉन-गूगल एप था जिसने यह रिकॉर्ड कायम किया। फेसबुक ने व्हॉट्सएप को 2014 में करीब 22 बिलियन डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद इस एप के यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ।

फ्री में चलाएं व्हॉट्सएप
व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए साल पर एक बड़ी सौगात लेकर आई है। व्हॉट्सएप कंपनी इस साल से अपना सालाना सब्सक्रिप्शन बंद करने वाली है। व्हॉट्सएप फाउंडर जैन कूम ने जर्मनी में डीएलडी कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया है। जिससे अब व्हॉट्सएप यूजर्स फ्री में इसका प्रयोग कर सकेंगे। उनका कहना है कि कंपनी इस साल से अब वार्षिक सदस्यता शुल्क खत्म कर रही है। कंपनी का वार्षिक सदस्यता शुल्क 1 डॉलर (करीब 68 रुपये) था, ख्ात्म होने से युजर्स को काफी लाभ मिलेगा। भारत सहित कई देशों को एक साल तक इस ऐप के इस्तेमाल पर 0.99 डॉलर की राशि का भुगतान करना होता था। कंपनी का कहना है कि इस रेंटल से कोई खास फायदा नहीं था।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk