सुडौल नाक
सबसे पहले जिनकी नाक एक दम परफेक्ट हो तो वो क्या कहती है। कहते हैं जिनकी नाक खूबसूरत और सुडौल हो उन्हें हर तरह की खुशियां और सफलता प्राप्त होती है। यानि वो एक खुशहाल और समपन्न व्यक्ति हो सकता है।
चेहरे के मुकाबले बड़ी नाक
नाक के आगे का हिस्सा चेहरे के अनुपात में ज्यादा लंबी हो तो ऐसे लोग आम तौर पर सुखी और शांत होते हैं। उनका टेस्ट जरा क्लासी होता है और वो आर्ट कलेक्टर भी होते हैं। इन्हें थोड़ी रॉयल लाइफ जीने का शौक होता है।
लंबी और पतली नाक
लंबी और पतली नाक वाले लोग भी अच्छी जिंदगी जीते हैं पर स्वभाव से थोड़े से इगोइस्ट हो सकते हैं। अंहकारी तो नहीं पर हां अपने आत्मसममान के लिए हमेशा सचेत रहते हैं।
आपका हेयर स्टाइल खोल देता है आपकी पर्सनेलिटी का राज
नुकीली और आगे से चपटी नाक
हालांकि चपटी नाक वाला व्यक्ति सरल स्वभाव का होता है, लेकिन वो बहुत लकी नहीं माना जाता और डरपोक या उदासीन स्वभाव का होता है।
छोटी नाक
जहां छोटी नाक वाली महिलायें चालाक, चंचल और रोमांटिक होती हैं, वहीं छोटी नाक वाला पुरूष धर्मात्मा और भाग्यशाली होता है।
फैशन के साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है ये बिंदी, जानें 6 फायदे...
छोटी और चपटी नाक
छोटी और चपटी नाक वाला इंसान हंसमुख और हैल्पिंग नेचर वाला होता है। नीचे की ओर झुकी हुई नाक वाला व्यक्ति मनमौजी होता है।
आंसू बता देंगे ब्रेस्ट कैंसर है या नही...
तोते के समान नाक वाला
जिस औरत की नाक तोते की तरह होती है वह साफ्ट स्पोकन और अच्छी हाउस वाइफ होती है।जबकि ऐसी नाक वाला पुरुष उच्च पद प्राप्त करता है और सुखी जीवन बिताता है।