डॉ. अन्जू वत्स ( ज्योतिषाचार्य वास्तुविद अंक शास्त्री )। ज्योतिष के मुताबिक ग्रहों का नाैकरी व व्यवसाय पर काफी असर होता है। व्यवसाय में फायदे और नुकसान व नाैकरी में प्रमोशन में इनकी भी भूमिका होती है। ऐसे में अगर राशि के अनुसार करियर चुना जाए तो सफलता के अवसर ज्यादा मिल सकते हैं।

मेष

मेष राशि के लोग बहुत उत्‍साहित स्वभाव के होते हैं। ये अपने हर काम को पूरे जोश से करते हैं। इनमें एक नेता बनने के गुण होते हैं। इनको सेना, सरकारी नौकरी, ज्‍योतिष, राजनीति, मैनेजमेंट और एडवॅटाइजिंग में अपना करियर बनाना चाहिए।

वृषभ

वृषभ राशि के लोगों का स्‍वभाव शांत होता है। ये लोग अपना जीवन पूरी शान-ओ-शौकत और संपन्‍नता से जीना चाहते है। इनको संगीत, कला, नाटक, सिनेमा, सौंदर्य प्रसाधन और मीडिया से जुड़े क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए।

मिथुन

मिथुन राशि के लोग अपनी बातों से ही दूसरों को प्रभावित कर देते हैं। इन लोगों में मैनेजमेंट करने का गुण सबसे अच्‍छा होता है। इसके अलावा ये लेखन, साहित्‍य, इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा करियर बना सकते हैं

कर्क

कर्क राशि के लोगों को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बड़े उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ता है। कर्क राशि के लोग चिकित्‍सा, वनस्‍पति विज्ञान, फोटोग्राफी, होटल या रेस्‍टोरेंट के क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

सिंह

सिंह राशि के लोग उग्र स्‍वभाव, धार्मिक, साहसी और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर होते है। ये लोग राजनीति, मैनेजमेंट, लेखन, वकालत, मॉडलिंग, सिनेमा और शेयर मार्केट में अपना करियर चमका सकते हैं।

कन्‍या

कन्‍या राशि के लोग अपने ही ख्‍यालों में खोए रहते है। ये किसी भी काम को करने से पहले ज्‍यादा नहीं सोचते हैं। ये लोग लेखन, अध्‍यापन, ज्‍योतिष, सलाहकार, अकांउट्स, ट्रेडिंग, डॉक्टर, पायलट या मनोविज्ञान बन सकते हैं।

तुला

तुला राशि के लोग हर बात को नाप-तोलकर बोलते हैं। ये लोगों को अपनी बातों में बांधना अच्‍छी तरह से जानते हैं। ये लोग अच्‍छे प्रोफेसर या शिक्षक बन सकते हैं इन लोग को लेखक, पत्रकार, ट्रैवल एजेंट या मार्केटिंग के क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों का दिमाग काफी तेज होता है। इस राशि के लोग डॉक्‍टर, वकील, वैज्ञानिक और जासूस अच्‍छे बनते हैं।

धनु

धनु राशि के लोग बहुत एनर्जेटिक होते हैं। इन्‍हें घूमने का शौक होता है। ये लोग लेखक या कलाकार बन सकते हैं। इसके अलावा आप संपादक, अध्‍यापक, आध्‍यात्‍मिक गुरु भी अच्‍छे साबित होते हैं।

मकर

मकर राशि के लोग अपने करियर को लेकर काफी सीरियस होते हैं। मकर राशि के लोगों को आईटी, वैज्ञानिक, मैनेजर, बैंकर, संपादक की नौकरी मिल सकती है।

कुंभ

कुंभ राशि के लोग अपने काम को अच्‍छी तरह से करना जानते है। कुंभ राशि के लोगों को विज्ञान, मैकेनिक, डिज़ाइनर या राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए।

मीन

मीन राशि के लोग कलात्‍मक होते हैं और इन्‍हें कला से जुड़ी चीजो से प्‍यार होता हैं। कला के क्षेत्र के अलावा मीन राशि के लोग नर्स, डॉक्‍टर या फिर थेरेपिस्‍ट बन सकते हैं।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk