कहीं किसी बात से आहत तो नहीं हैं वो
कई बार आपको लगता है कि आपसे सब कुछ शेयर करने वाली पत्नी कभी भी कुछ आपसे नहीं छिपायेगी पर ऐसा होता नहीं है। कुछ बातें सालों के साथ के बाद पत्नी आपके बारे में जान जाती है वैसी ही अपेक्षा आपसे भी करती है, लेकिन जब आप उसकी अनजाने में ही सही उपेक्षा कर देते हैं तो वो हर्ट हो जाती है और उसकी रुचि सबसे पहले निजी संबंधों में ही घटती है। तो ख्याल रखें की पत्नी का मन ना दुखे।

तनाव से रखें दूर
कभी कभी ज्यादा तनाव भी यौन संबंधों पर असर डालता है। ये तनाव बच्चों की शिक्षा उनके पालन पोषण, आर्थिक स्थिति और परिवार में सास ससुर या बाकी सदस्यों से संबंधों में कटुता के चलते किसी भी वजह से हो सकता है। बेहतर होगा कि इन चीजों को अपने बेडरूम से बाहर रखने की कोशिश करें और हर समय बजाय ये कहने कि तुम एडजस्ट करो पत्नी के पक्ष को भी समझें और उनसे सहानुभूति पूर्वक सहयोग करें। 

relationship tips

प्यार का अहसास और उनका महत्व जतायें
हम अनपनी पत्नी से प्यार करते हैं ये सच हो सकता है पर ये पत्नी को महसूस भी तो होना चाहिए। अपनी पत्नी को ये जताते रहें कि वो आपकी जिंदगी का महत्वपूर्ण बल्कि सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये जरा सी कोशिश उनमें नयी उर्जा भर देगी।

कभी कभी सिर्फ उनके लिए वक्त निकालें और समस्यायें जानें
पति पत्नी परिवार से जुड़ी हर समस्या पर बात करते हैं सिवाय एक दूसरे से होने वाली समस्याओं पर बातें करने के। कई बार आप दोनों को एक दूसरे से शिकायतें होती हैं जो स्वाभाविक है क्योंकि कोई भी पर फेक्ट नहीं होता। पर या तो हम उसे लड़ाई के दौरान गुस्से में बढ़ा चढ़ा कर बताते हैं या फिर एक दूसरे से छुपाते हैं। नतीजा एक दूसरे के लिए अरुचि पैदा होने लगती है। इसलिए कभी मौका निकाल कर साथ बैठें और जानने की कोशिश करें कि वो आपसे क्या चाहती हैं और उन्हें आप में क्या पसंद है और क्या नापसंद।

inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk