ये है सीमेंट    

सीमेंट असल में 'पोर्टल सीमेंट' को सामान्य भाषा में बोला जाने वाला शब्द है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है। नहीं, नहीं ये कोई ब्रांड नेम नहीं है। ये दुनिया भर में इस्तेमाल की जाने वाली एक तरह की बेहद खास सीमेंट है। 'पोर्टलैंड' को सामान्य शब्दों में सीमेंट इस तरह से कहा जाता है, जैसे टिपिकल स्टील किचेन अप्लाइंसेस को सामान्य भाषा में 'स्टेनलेस' के नाम से जानते हैं। अब दूसरा सवाल ये उठता है कि ये सीमेंट आई कहां से। मतलब इसकी शुरुआत हुई कहां से। वैसे इसके जन्म की कहानी जरा अस्पष्ट है। कहा ये भी जाता है कि इस सीमेंट के इस्तेमाल की शुरुआत नींबू और ज्वालामुखी की राख के मिक्सचर के रूप में हुई। इस मिक्सचर का इस्तेमाल रोम के लोग बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स और प्रसिद्ध देवताओं के मंदिर बनाने में करते हैं।  

आज की सीमेंट

वहीं आज की सीमेंट पूरी तरह से पोर्टलैंड सीमेंट है। ये सीमेंट पत्थर की गिट्टियों को पीसकर बनाई जाती है। इसके अलावा धातुमल चूना पत्थर और खनिज aluminosilicate  को पीसकर भी एक तरह की खास सीमेंट तैयार की जाती है। पोर्टलैंड सीमेंट नेचर से हाइड्रोलिक होती है। इसका मतलब ये है कि इसमें अगर पानी मिलाएंगे, तो ये उसको पूरी तरह से सोख लेगा और थोड़ी ही देर में काफी सख्त हो जाएगा। इसका एक और स्वभाव होता है कि ये पानी को बहुत जल्द सोख लेता है।

आप जानते हैं,सीमेंट और कंक्रीट में क्‍या है अंतर

ये है कंक्रीट   

वहीं दूसरी ओर, कंक्रीट स्ट्रक्चर में ठोस पत्थर होता है। ये कई मटीरियल्स से मिलकर बनता है। इसके मटीरियल में सीमेंट और पानी भी शामिल है। सीमेंट एक तरह से इंग्रीडिएंट का काम करता है कंक्रीट को बनाने में। बाकी सारे मटीरियल्स को बांधकर कंक्रीट बनाने का काम करती है सीमेंट। अब बात करते हैं कि सीमेंट के अलावा और कौन से मटीरियल्स का इस्तेमाल होता है कंक्रीट को तैयार करने में। इसको बनाने में एक और सबसे जरूरी मटीरियल है 'एग्रीगेट'। ये 'एग्रीगेट' बजरी, रेत, छोटी चट्टान और पुनर्नवीनीकरण ठोस चीजों से मिलकर बनता है। वैसे ये लगभग 60 से 75 प्रतिशत कंक्रीट ही होते हैं। इसमें बस सीमेंट और पानी को मिलाया जाता है। उसके बाद फाइनली तैयार हो जाती है कंक्रीट। वैसे इसको मैन मेड मटीरियल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी बिल्डिंग को बनाने में इसका इस्तेमाल सबसे पहले किया जाता है। इसका बेस देने के बाद आपकी बिल्डिंग पूरी तरह से मौसम प्रतिरोधी, पानी प्रतिरोधी, आग प्रतिरोधी, ऊर्जा की सूचालक, बेहद टिकाऊ और बहुत मजबूत रहती है।

आप जानते हैं,सीमेंट और कंक्रीट में क्‍या है अंतर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk