क्या है सर्जिकल ऑपरेशन
सर्जिकल स्ट्राइक सेना द्वारा चलाया गया एक ऑपरेशन होता है। जिसमें सेना किसी एक ठिकाने को निशाना बनाकर उसे नेस्तनाबूत कर देती है।
इसमें सेना की कोशिश होती है कि कम से कम नुकसान हो। खासतौर पर यह ऑपरेशन किसी कैंप या बिल्िडंग को तहस-नहस करने के लिए बनाया जाता है।
भारतीय सेना ने भी बार्डर के पास बने आतंकी कैंपो पर हमला किया और वहां मौजूद सभी आतंकियों को मार गिराया।
भारतीय सेना Pok में करीब तीन किमी अंदर घुसकर यह ऑपरेशन करके आई है। यह ऑपरेशन हमेशा रात में ही होता है ताकि दुश्मन पहचान न सके।
खबरों की मानें तो सेना ने कुल 7 टेरर कैंपों पर हमला किया और वहां मौजूद सभी आतंकियों को मौत के घाट उतारा।
इससे पहले भारतीय सेना ने म्यांमार में भी सीमा पार कर 38 उग्रवादियों का सफाया किया था।
सर्जिकल ऑपरेशन का सबसे बेहतर उदाहरण साल 2003 का है। यूएस की आर्मी ने बगदाद में कई ठिकानों पर सर्जिकल ऑपरेशन चलाए थे। इसमें यूएस की सेना ने सिर्फ वहां की सरकारी बिल्डिंगों और मिलिट्री कैंपो को निशाना बनाया था।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk