बात बिना बात के झगड़े
अगर दोनों के बीच बात बिना बात झगड़े होने लगें और आपको लगने लगे कि आप का साथी झगड़े के बहाने ढूंढता रहता है। आप कुछ भी कहें सामने वाले को उसका मतलब गलत ही समझ आये। यहां तक कि छोटी छोटी बातें भी लड़ाई मुद्दा बन जाये। आपको हर बात सोच समझ कर बोलनी पड़े। तब आप समझ लीजिए आपके रिश्ते में अब कुछ बचा नहीं है और उससे बाहर निकलने का सही वक्त आ चुका है।

अगर दम घुटने लगे तो खुली हवा में आ जायें
कहने का मतलब अगर एक पार्टनर इतना हावी हो जाए कि दूसरे के लिए व्यक्तिगत स्पेस ही ना बचे। एक साथी दूसरे के हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखे और शक की हद तक नुक्ताचीनी करे तो जाहिर है दूसरे का दम उस रिश्ते में घुटने लगेगा। प्यार के रिश्ते में सफाइयां देना किसी को पसंद नहीं होता। मतलब टाइम आ गया है कि कि सामने वाला इस रिश्ते की घुटन से बाहर आ कर खुली हवा में सांस ले।

जब आत्मसम्मान लगे दांव पर
अगर रिश्ते में एक पार्टनर ही सारे फैसले लेता है। उसे दूसरे की इंटेलिजेंस पर कतई भरोसा ना हो तो दूसरे पार्टनर को अपनी समझदारी का सबूत देते हुए फौरन ब्रेक अप का फैसला कर लेना चाहिए क्योंकि ऐसे रिश्ते का कोई भविष्य नहीं होता।

Break up

सजन रे झूठ मत बोलो
सच्चे और गहरे रिश्ते की आदर्श स्थिति तो ये है कोई पार्टनर एक दूसरे से कुछ ना छिपाये हर बात शेयर करे पर ऐसा ना हो तो कम से कम कोई किसी से झूठ तो ना बोले। पर अगर ऐसा नहीं है और कोई एक बात बात पर झूठ बोले और गलत बयानी करते हुए बिना वजह भी बातें छिपाये। तो इसकी दो ही वजह हैं एक तो उसे अपने पार्टनर पर विश्वास नहीं है या फिर वो उसके प्रति ईमानदार नहीं है। दोनो ही बातें प्यार के रिश्ते में सही नहीं है और ये ब्रेकअप की वेक अप कॉल है।

एक दूसरे की हो परवाह
किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी है एक दूसरे की परवाह और परवाह का मतलब है रिश्ते को अपना सौ प्रतिशत देना। अगर ऐसा नहीं है और कोई एक अपने रिश्ते को फॉर ग्रांटेड लेता है और ये समझता है कि रिश्ते को संभालने और संवारने की जिम्मेदारी किसी एक की है। तो दूसरे को समझ जाना चाहिए रिलेशन की एक्सपायरी डेट आ चुकी है इसलिए असर जहरीला होने से पहले उसे ब्रेकअप की एंटी डोज ले लेनी चाहिए।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk