नई दिल्ली (आईएएनएस)। ब्राडकास्ट रिसर्च काउंसिल की एक रीसेंट रिपोर्ट की मानें तो भारत में लाॅकडाउन के दौरान टीआरपी में 38 प्रतिशत की बढ़त आई है। सभी लोग इन दिनों हफ्ते के सातों दिन 47 प्रतिशत की बढ़त के साथ टीवी देख रहे हैं। ये रिपोर्ट हिंदी भाषा के व्यूवर्स की है जो इस वक्त सबसे ज्यादा माइथाॅलजी बेस्ड सीरियल्स देख रहे हैं। इसके लिए 90 के दशक के क्लासिक माइथाॅलजी शोज रामायण और महाभारत के रिपीट टेलिकास्ट को धन्यवाद कहा गया है। 2015 से हिंदी भाषा की टीआरपी में इस हफ्ते अब तक का सबसे बड़ा उछाल दर्ज हुआ है। इस हफ्ते करीब 4 बिलियन लोगों ने हिंदी भाषा के सीरियल्स को देखा है जो 2015 के बाद अब हुआ है।
ऑनलाइन टीवी देखने में हुई बढ़त
इसके अलावा अंग्रेजी भाषा की फिल्मों के देखे जाने में भी 83 प्रतिशत का उछाल आया है। इसके अलावा लोगों ने ओटीट की ओर भी बड़ी संख्या में रुख किया है। ओटीटी पर लोग फिक्शन, थ्रिलर, हिस्ट्री, न्यूज, सुपरनैचुरल पाॅवर और माइथाॅलजी से जुड़ी चीजें देखना पसंद कर रहे हैं। देखा जा रहा है कि इंटरनेट पर हर एजग्रुप के लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स ऑनलाइन टीवी देख रहे हैं। ऑनलाइन टीवी देखने का क्रेज लोगों में बढ़ा है। ये क्रेज 2012 से ज्यादा बढ़ा है। पहले इस लोग ज्यादा से ज्यादा 45 मिनट इंगेज रहते थे पर अब 1:17 घंटों तक ऑलाइन टीवी देखते हैं।
तेजी से पांव पसार रहा ओटीटी
वहीं रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो की मार्केट इंडिया में बेहतर पैर पसार रही है। बीते कुछ सालों से नेटफ्लिक्स इंगेजमेंट दर 14 प्रतिशत तक ही बढ़ी थी पर अब ये एकाएक 58 प्रतिशत तक बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'इंडियाज स्ट्रीमिंग मार्केट इन दिनों बढ़ती जा रही है। ये दुनिया कि सबसे तेज बढ़ने वाली मार्केट है इसलिए इन मार्केट में तेजी से नए प्लेयर्स भी आ रहे हैं। अभी तक इंडियन ओटीटी पर वूट, अल्ट बालाजी, जी 5, एमएक्स प्लेयर जैसी कंपनीज मार्केट में उतर आई हैं।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk