ऑफिस हैरेसमेंट पर बनी है 'हर'
एक बॉस जब अपनी जूनियर फीमेल कर्मचारी को गलत तरीके से छूता है। उसपर अश्लील कमेंट पास करता है तो वो चुप रहने की बजाए उसे सबके सामने शर्मिंदा करने का फैसला लेती है। एक्टर जयनीरज राजपुरोहित बॉस के किरदार में हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट अनुपमा अहलूवालिया और सना अहमद का है। वहीं इसे बॉम्बे डायरिज ने प्रोड्यूस किया है। सना अहमद ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म का टाइटल 'हर' है और इसे सलीम मर्चेंट ने म्यूजिक दिया है। फिल्म यह संदेश देती है कि एक महिला बदलाव ला सकती है।
ऑफिस में महिला सहकर्मी के साथ करते हैं काम तो यह शॉर्ट फिल्‍म जरूर देखें
महिला दिवस के दिन किया कमेंट
फिल्म आखिर में मैसेज देती है कि इस बार अपनी आवाज को उठाएं। इसमें मानवी गगरु, अर्पिता सिंह और कनिका डांग के साथ जयनीरज राजपुरोहित हैं। बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप में पुलिस को शिकायत की गई है। गोवा की एक्टिविस्ट विशाखा भांबरे ने राम गोपाल वर्मा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर किए गए ट्वीट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ऑफिस में महिला सहकर्मी के साथ करते हैं काम तो यह शॉर्ट फिल्‍म जरूर देखें
राम गोपाल वर्मा ने सनी लियोनी को लेकर किया था ट्वीट
राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया था मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है। राम गोपाल वर्मा ने इसके बाद भी आपत्तिजनक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा महिला दिवस को पुरुषों का दिन कहकर पुकारा जाना चाहिए क्योंकि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती हैं। राम के मुताबिक महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए और पुरुषों को थोड़ी आजादी देनी चाहिए।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk