गूगल में मोदी
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल के भारतवंशी सीईओ सुंदर पिचाई ने यहां उनका स्वागत किया। गूगल दफ्तर में एक बड़ी सी स्क्रीन पर मेक इन इंडिया के लोगो के साथ गूगल को दर्शाया गया था, जिससे दोनों एक ही प्रतीत हो रहे थे। बाद में मोदी को गूगल पर ही भारतीय खगोलविद आर्यभट्ट का गांव खगौल दिखाया गया। इसके अलावा मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के घाट और दुनिया के अजूबों में शुमार ताजमहल के भी दर्शन कराए गए। इस दौरान उन्होंने गूगल अर्थ और स्ट्रीट व्यू के उपयोग की जानकारी ली। उन्होंने पिचाई के साथ कंपनी परिसर में घूमते हुए गूगल की विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी ली।
तनावमुक्त दिखे मोदी
गूगल के आइटी विशेषज्ञों को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा, इंटरनेट के आविष्कार ने लोकतंत्र को मजबूत किया है। आज लोग अपना काफी समय इंटरनेट पर बिता रहे हैं। हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, यहां तक कि जब बच्चा, मां से दूध मांगता है तो वह कहती है कि एक व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद देती हूं।
फेसबुक के कार्यालय में दिख मोदी का भावुक चेहरा
फेसबुक के दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। रविवार को फेसबुक मुख्यालय की यात्रा के दौरान इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अपने माता-पिता से मोदी का परिचय कराया। इसके बाद उन्होंने मोदी से भी उनकी मां के बारे में पूछा। मोदी ने बताया कि उनके जीवन में मां की अहम भूमिका है। उनके लालन-पालन के लिए मां ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है। मोदी ने बताया कि गुजारा करने के लिए उनकी मां पड़ोस के घरों में बर्तन साफ किया करती थीं और पानी भरा करती थीं। अपनी मां के बारे में बात करते हुए मोदी का गला भर आया। उनकी आंखें नम हो गईं और आवाज भारी हो गई।
प्रोफाइल पिक्चर बदली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है। दोनों के फेसबुक अकाउंट की तस्वीर तिरंगे के साथ लगी हुई है। रविवार को मोदी से भेंट से पहले जकरबर्ग ने अपने फेसबुक स्टेटस में लिखा कि मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर डिजिटल इंडिया के समर्थन में बदल रहा हूं।
ड्रेस कोड भी लगा
मोदी के दौरे को देखते हुए फेसबुक ने सिलिकॉन वैली स्थित मुख्यालय में ड्रेस कोड लागू कर दिया। इसके अनुसार, फेसबुक कर्मचारियों को चटकीले और भडक़ाऊ रंग वाले ड्रेस नहीं पहनने का आदेश दिया गया। सभी कर्मचारियों को साधारण और ऑफिस वियर पहनने को कहा गया। महिला कर्मचारियों को शॉर्ट ड्रेस और स्लीवलेस कपड़े नहीं पहनने को कहा गया।
inextlive from India News Desk
International News inextlive from World News Desk