1. पांच रुपये का नोट छापने में 50 पैसा का खर्च आता है।
2. 10 रुपये का नोट छापने में 0.96 पैसे का खर्च आता है
आइए जानें देश में कहां-कहां छपते हैं नोट
3. 50 का नोट प्रिंट करने में छपाई खर्च करीब 1.81 रुपये लगता है।
4. 100 के नोट की बात करें तो, इसका छपाई खर्च 1.79 रुपये आता है।
'मेड इन इंडिया' नहीं ब्रिटेन में बने पेपर पर छप रहे नए नोट
5. वहीं पुराने 500 नोट छापने में 3.58 और 1000 रुपये के नोट छापने में 4.06 रुपये का खर्चा आता है।
6. नए नोट छापने में कितना खर्च आता है। इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
जब बैंक और एटीएम की लाइन में लगे लोग देखते-देखते बन गए बुत!
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk