दाउद और उसके भाई
बड़े डॉन्स के मामले में पहला नाम दाउद इब्राहीम कास्कर का ही है। उसका काला साम्राज्य इस कदर फैला हुआ है कि उसके सारे भाई बहन भी उसके धंधे से जुड़े हुए हैं। उसके पांच भाई हैं जिसमें हाल ही में गिरफ्तार हुआ इकबाल हसन कास्कर सबसे छोटा है। बाकी चार भाई हैं सबसे बड़ा साबिर इब्राहीम कास्कर, मोहम्मद हुमायुं, नूरा इब्राहीम कास्कर, और अनीस इब्राहीम कास्कर। उसकी छह बहनें भी हैं जिनमें से उसकी सहयोगी मानी जाने वाली हसीना पारकर पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी है जिसमें श्रद्धा कपूर हसीना भूमिका में हैं।
मिलिए बॉलीवुड की 5 'हसीना पारकर' से
मेमन भाई
टाइगर मेमन के नाम से फेमस कभी दाउद इब्राहीम के करीबी रहे इस गैंगस्टर का असली नाम इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक नदीम मेमन है और इसके चार भाई हैं। याकूब मेमन, अयूब मेमन, सुलेमान मेमन और यूसुफ मेमन। इन चारों में सबसे ज्यादा चर्चा में आया याकूब मेमन जिसे 2015 में 1993 के मुंबई बम धमाकों के करवाने वालों का सहयोगी करार देते हुए फांसी की सजा दे दी गई। इस केस में टाइगर मुख्य आरोपी था और कहा जाता है कि उसने ऐसा दाउद के कहने पर किया था। हालाकि याकूब के अलावा उसके बाकी भाइयों की अपराधिक पृष्ठभूमि बहुत स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना यही जाता है कि वे सब टाइगर के सहयोगी हैं।
राजनीतिक परिवार से बॉलीवुड में आए, किसको मिली सक्सेस कौन हुआ फेल
छोटा राजन और उसका भाई
कभी दाउद के साथी और अब उसके प्रबल विरोधी जेल में बंद अपराधी छोटा राजन का असली नाम है राजेन्द्र सदाशिव निखलांजे। मुबई के गैंगस्टर बड़ा राजन के बाद उसका काला साम्राज्य संभालने के कारण उसे छोटा राजन कहा जाने लगा। राजन का छोटा भाई है दीपक निखलांजे, पर ट्विस्ट ये है कि दीपक का अपने भाई के गैरकानूनी कामों कोई योगदान या सहयोग है इसका कोई सबूत नहीं है। दीपक पेशे से रीयल स्टेट डेवलपर हैं और रामचंद अठावले के राजनीतिक दल रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं।
भारत के 5 कुख्यात अपराधी जिनकी 'माशूकाएं' रही चर्चा में
National News inextlive from India News Desk