1. हो जाए एक नींद :-
जैसा कि आपको पता है कि भारतीय शादियां काफी रस्मों और रीति-रिवाजों के साथ होती है। ऐसे में वेडिंग कपल इतना थक जाता है कि सुहागरात वाले दिन ये भरपूर नींद को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

2. कुछ चटपटी बातें :-
आपको जब नया जीवनसाथी मिलता है तो उसे समझने के लिए थोड़ा हंसी-मजाक तो बनता ही है। ऐसे में जब पार्टनर साथ में हो तो यह मजाक थोड़ा रोमांटिक और शरारत भरा भी होता है।

3. हनीमून की तैयारी :-

फिल्मों में आपने भले ही शादी की पहली रोमांटिक रातों को देखा है। लेकिन हकीकत में यह कितना सच साबित होती है यह समय और आपके पार्टनर पर डिपेंड करता है। जो घुमक्कड़ टाइप के होते हैं उन्हें सुहागरात वाले दिन ही हनीमून की पैकिंग का भूत सवार हो जाता है और पूरी रात वो बैग पैकिंग में गुजार देते हैं।

4. नहाना भी है बेहतर आइडिया :-
कुछ लोग अपनी थकान को दूर करने के लिए बॉथ का सहारा लेते हैं। ऐसे में जब आपका पार्टनर भी इसमें हामी भर दे तो फिर दोनों बॉथरूम में एकसाथ नहाने का मजा लेते हैं।

5. साली का मजाक :-
जब आप पहली बार सुहागरात के कमरे में घुसते हैं तो भाभी या साली के मजाक का भी आपको सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उस समय यह मजाक आपके लिए काफी इरिटेटिंग हो सकता है।

6. प्यार को तोहफा :-
इंडियन कपल्स अक्सर सुहागरात वाले दिन अपने पार्टनर को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं।

7. कैसे थे शादी के इंतजाम :-
अब भई जब सुहागरात वाले दिन पार्टनर बगल में बैठा हो और उस समय शादी के इंतजामों के बारे में डिस्कस किया जाए तो यह थोड़ा बोरिंग लग सकता है। लेकिन कुछ कपल्स को यही बातें करने में ज्यादा मजा आता है।

8. मेकअप को भी है हटाना :-
शादी में दुल्हन को मेकअप और ड्रेस काफी हैवी होती है। ऐसे में दुल्हेराजा को अपने पार्टनर की ड्रेसेज और मेकअप को हटाने में ही लग जाता है पूरा समय।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk